Thursday, January 29, 2026

बारिश ने बिगाड़ा पहले दिन का खेल, 3 विकेट के नुकसान पर बांग्लादेश ने बनाए 107 रन

Ind vs Ban 2nd Test, Day 1: भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में टेस्ट मैच की शुरुआत हो चुकी है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। लेकिन कानपुर टेस्ट मैच के पहले दिन बारिश ने खेल बिगाड़ दिया जिस कारण समय से पूर्व पहले दिन का मैच खत्म करना पड़ा।

पहले दिन बारिश ने बिगाड़ा खेल

मौसम विभाग ने पहले ही भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट के पहले दिन बारिश का अलर्ट जारी किया था। भारत और बांग्लादेश का मैच देरी से शुरू हुआ और फिर बीच में ही मैच को बारिश के कारण रोकना पड़ा। काफी देर तक भारत और बांग्लादेश के बीच बारिश के कारण मैच शुरू नहीं हो पाया फिर दिन का खेल खत्म होने के तय समय से पहले ही पहले दिन का खेल खत्म कर दिया गया। क्योंकि कानपुर में लगातार हो रही बारिश के कारण मैदान गिला हो चुका था।

ऐसा रहा पहले दिन का हाल

भारतीय टीम के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी के पहले दिन बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने तीन विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाए। इस दौरान बांग्लादेश की तरफ से मोमिनुल हक 40 रन के स्कोर पर नाबाद हैं तो वहीं उनके साथ 6 रन बनाकर एम रहीम नाबाद लौटते हैं। वहीं भारत की तरफ से आकाशदीप को दो विकेट मिले हैं और एक विकेट रविचंद्रन अश्विन के नाम गया है।

Read More-CSK के इस दिग्गज ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास, किया बड़ा ऐलान

Hot this week

UGC के नए नियमों पर सुप्रीम कोर्ट की बड़ी रोक! CJI बोले– ’75 साल बाद भी…’

सुप्रीम कोर्ट ने यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) के नए...

तिरंगे में लिपटा पार्थिव शरीर, बेटे ने दी मुखाग्नि… पंचतत्व में विलीन हुए अजित पवार

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार अब पंचतत्व में विलीन...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img