Wednesday, December 31, 2025

‘तुम्हारे घर भी पहुंचेगा मछली का तेल…’तिरुपति मंदिर के प्रसाद में चर्बी के इस्तेमाल पर धीरेंद्र शास्त्री ने दिया रिएक्शन

Tirupati Laddu Controversy : तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में जानवरों की चर्बी के इस्तेमाल को लेकर छिड़ मामला लगातार बढ़ता ही जा रहा है। सियासी दलों के नेताओं से लेकर धर्माचार्यों तक के बयान सामने आ चुके हैं। वहीं अब इस मामले पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। धीरेंद्र शास्त्री ने एक बार फिर से सोते हुए सनातन प्रेमियों को जगाने का आह्वाहन किया है। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि अगर अभी धर्म विरोधियों के खिलाफ आवाज नहीं उठाई गई तो आने वाले दिनों में आप सबके घरों में मछली का तेल भरोसा जाएगा जिसे आप लोग रोक नहीं पाएंगे।

धीरेंद्र शास्त्री ने दिया बड़ा बयान

तिरुपति बालाजी मंदिर में बांटे जाने वाले प्रसाद को बनाने में जानवरों की चर्बी और मछली के तेल के इस्तेमाल पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि,’जिन हिंदुओं ने तिरुपति बालाजी का प्रसाद लिया है, वह 9 दोनों तक प्रायश्चित करें ताकि शुद्धिकरण की प्रक्रिया हो सके। यदि कल अपने घर में जानवरों की चर्बी और मछली का तेल पहुंचने से खुद को बचाना है तो रील चलने और वीडियो बनाने से बाहर आना पड़ेगा। जब हम घर से बाहर निकाल कर सनातन धर्म के खिलाफ चलाए जा रहे षड्यंत्र और प्रपंच का डटकर मुकाबला नहीं करेंगे। तब तक हम धर्म विरोधियों के षड्यंत्र का शिकार होते रहेंगे। आज देश धर्म विरोधियों और राष्ट्रीय विरोधी ताकतों से जूझ रहा है। हम सबको एकजुट होकर ऐसों को मुंहतोड़ जवाब देना होगा।’

हिंदुओं के खिलाफ एक षड्यंत्र चल रहा है-बागेश्वर बाबा

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने आगे कहा कि,’हिंदुओं के खिलाफ एक संयोजित षड्यंत्र चल रहा है। धर्म विरोधी ताकत से लोगों का धर्म भ्रष्ट करने में लगी है। लेकिन ऐसी ताकतों को हम सब मिलकर कामयाब नहीं होने देंगे।’

Read More-‘CM योगी सिर्फ महंत हो सकते हैं, प्रधानी चलाने योग्य नहीं…’, अफजाल अंसारी का बड़ा बयान

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img