Friday, January 23, 2026

नेहा कक्कड़ से तलाक ले रहे हैं रोहनप्रीत सिंह? खुद सिंगर ने बताई सच्चाई

Neha Kakkar Rohanpreet Singh: फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ और उनके पति रोहनप्रीत सिंह की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं। नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) ने साल 2020 में दिल्ली के एक गुरुद्वारे में शादी की थी। कपल की शादी को 4 साल होने वाले है। अब इसी बीच खबरें आ रही है कि दोनों तलाक लेने वाले हैं। जिस पर रोहनप्रीत सिंह ने चुप्पी तोड़ते हुए सच का खुलासा किया है। रोहनप्रीत ने इन अफवाहों पर खुलकर बात की है।

नेहा कक्कड़ के साथ तलाक की खबरों पर तोड़ी चुप्पी

बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ के पति रोहनप्रीत सिंह ने तलाक की खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि,’रुमर्स तो रुमर्स ही है,वो सच थोड़ी है, तो वह बस बनाई गई बातें हैं। कल कोई कुछ रहेगा, परसों कोई कुछ बोलेगा,तो उसे आपको अपने पर्सनल रिश्ते पर असर नहीं होने देना चाहिए। मुझे लगता है कि ऐसी बातें आपको एक कान से सुनकर दूसरे कान से निकाल देनी चाहिए। या तो आप सुनो ही मत, आप सोचो ही मत की कोई ऐसी चीज बोल रहा है।’

‘ये लोगों का काम है’

रोहनप्रीत सिंह ने कहा कि,’यह लोगों का काम है। उनको करने दो अगर उन्हें मजा आ रहा है। यह करके हमारी जो लाइफ चल रही है उसे हम अपने हिसाब से जीते हैं। तो दोनों अलग-अलग होने चाहिए। बात उसी की होती है जिसमें कोई बात होती है, तो बात होती रहनी चाहिए। जिसमें पता चले कि आप ग्रो कर रहे हैं।’

Read More-लाल परी बनकर पेरिस फैशन वीक में पहुंची ऐश्वर्या राय, बिग बी की बहू ने फ्लाॅन्ट की वेडिंग रिंग

Hot this week

ODI अलविदा कहेंगे रविंद्र जडेजा? रिटायरमेंट को लेकर खुद दिया बड़ा ये संकेत

टीम इंडिया के अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा लंबे समय...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img