Rohit Sharma: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रोहित शर्मा का जलवा हमेशा ही देखने को मिला है क्योंकि रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कई ऐसे वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए हैं जिन्हें तोड़ना नामुमकिन है। आपको बता दे कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा छक्के लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना रखा है अब रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम के लिए टेस्ट फॉर्मेट में सिक्सर किंग बनने वाले हैं।
टेस्ट में इतिहास रचेंगे रोहित
भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से अभी तक टेस्ट फॉर्मेट में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम दर्ज है। अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में वीरेंद्र सहवाग ने टीम इंडिया के लिए 90 छक्के लगाए हैं और दूसरे नंबर पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का नाम है रोहित शर्मा ने अभी तक अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में 84 छक्के जड़े हैं अगर वह बांग्लादेश के खिलाफ 7 छक्के और लगा देते हैं तो भारतीय टीम के लिए टेस्ट फॉर्मेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।
इंटरनेशनल क्रिकेट में लगा चुके हैं 600 छक्के
अगर रोहित शर्मा के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल छक्के की बात की जाए तो वह टेस्ट और T20 के अलावा वनडे में कुल मिलाकर 620 छक्के लगा चुके हैं जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है क्योंकि दुनिया में किसी के बल्लेबाज ने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 छक्के नहीं लगाए हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के पूर्व महान बल्लेबाज क्रिस गेल का नाम आता है क्रिस गेल ने 553 छक्के लगाए थे जो लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं।
Read More-खत्म हो गया श्रेयस अय्यर का टेस्ट करियर? पूर्व भारतीय दिग्गज ने दिया बड़ा बयान