Cricketer Retirement: क्रिकेट फैंस को एक के बाद एक बड़ा झटका लग रहा है क्योंकि लगातार कई बड़े क्रिकेटर संन्यास का ऐलान कर रहे हैं। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और डोमेस्टिक क्रिकेट को अलविदा कह दिया है जिसके बाद इंग्लैंड टीम के बल्लेबाज डेविड मलान ने भी सन्यास का ऐलान कर दिया है। इसके बाद अब एक और भारतीय क्रिकेटर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है इस क्रिकेटर ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत बुमराह के साथ की थी।
बरिंदर सरन ने लिया संन्यास
भारतीय क्रिकेट टीम के क्रिकेटर बरिंदर सरन ने अचानक अपने क्रिकेट करियर को लेकर बहुत ही बड़ा कदम उठाया है। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज बरिंदर सरन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नंबर चौड़ा पोस्ट लिखते हुए संन्यास का ऐलान कर दिया है जिसमें उन्होंने लिखा “जैसे ही मैंने आधिकारिक तौर पर अपने क्रिकेट जूते उतारे, मैं कृतज्ञता से भरे दिल के साथ अपने सफर को याद करता हूं। 2009 में बॉक्सिंग से स्विच करने के बाद से, क्रिकेट ने मुझे अनगिनत और अविश्वसनीय अनुभव दिए हैं. फास्ट बॉलिंग जल्द ही मेरे लिए लकी चार्म बन गई और प्रतिष्ठित आईपीएल फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व करने के लिए दरवाजे खुल गए, आखिरकार 2016 में भारत का प्रतिनिधित्व करने के सर्वोच्च सम्मान में मिला।”
View this post on Instagram
अच्छा नहीं रहा अंतरराष्ट्रीय करियर
साल 2016 में बरिंदर सरन अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में इन्हें डेब्यू करने का मौका मिला था। बरिंदर सरन का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा क्योंकि उन्हें टीम इंडिया के लिए सिर्फ दो T20 मैच खेलने को मिले जिसमें उन्होंने 6 विकेट लिए इसके अलावा उन्हें 6 वनडे में 7 विकेट मिले। इसके अलावा इन्हें इंडियन प्रीमियर लीग में भी ज्यादा मौका नहीं दिए गए। इन्होंने सिर्फ 24 आईपीएल मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 18 विकेट दर्ज हैं।
Read More-जय शाह के ICC चेयरमैन बनते ही पाकिस्तान के बदले बोल, चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर करने लगे अपील