‘मेरे खिलाफ साजिश रची गई..’ इमरजेंसी रिलीज से पहले कंगना रनौत ने बॉलीवुड पर लगाया बड़ा आरोप

कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया। इसी बीच कंगना रनौत ने एक बहुत बड़ा दावा किया है। कंगना रनौत ने बॉलीवुड इंडस्ट्री पर साजिश रचने का आरोप लगाया है।

218
Kangana Ranaut

Kangana Ranaut: बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर काफी सुर्खियों में बनी हुई है। कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ बहुत जल्द सिनेमाघर में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में कंगना रनौत दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाती हुई नजर आएंगी। कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया। इसी बीच कंगना रनौत ने एक बहुत बड़ा दावा किया है। कंगना रनौत ने बॉलीवुड इंडस्ट्री पर साजिश रचने का आरोप लगाया है।

कंगना ने लगाया साजिश रचने का आरोप

बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस अभिनेत्री कंगना रनौत ने अभी हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है। जिसमें कंगना ने कहा कि,”कई कास्टिंग डायरेक्टर्स, सिनेमौटोग्राफर्स और एक्टर्स ने उनके साथ काम करने से साफ इनकार कर दिया। एक्टर्स को मेरे साथ काम न करने के लिए फोन किया जा रहे थे। मेरे खिलाफ बहुत साजिश रची गई। चुनौतियों के बावजूद अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े ,सतीश कौशिक और महिमा चौधरी जैसे सितारों के साथ काम करके वह भाग्यशाली महसूस करती हैं। उनकी इमरजेंसी कास्ट ने उनके साथ काफी रिस्पेक्ट और प्यार से ट्रीट किया।”

‘मेरे साथ खड़ा होना आसान नहीं’

कंगना रनौत ने आगे कहा कि,”इस फिल्म को बनाते समय मुझे कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। हर फिल्म को कई बड़ों का सामना करना पड़ता है और फिर उन्हें कई देवदूत मिलते हैं जो उन बढ़ाओ के माध्यम से आपका सपोर्ट करते हैं। मैं अपने कलाकारों को स्पेशलिटी थैंक यू कहना चाहती हूं। हर कोई जानता है कि फिल्म इंडस्ट्री ने मेरा बाॅयकाॅट दिया मेरे साथ खड़ा होना आसान नहीं है, मेरी फिल्म का हिस्सा बनना आसान नहीं है और मेरी तारीफ करना तो बिल्कुल भी आसान नहीं है।” आपको बता दे कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी 6 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है।

Read More-श्रद्धा कपूर बनी इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली दूसरी स्टार,PM मोदी के बाद प्रियंका चोपड़ा को किया पीछे