Thursday, December 4, 2025

शिखर धवन ने फैंस को दिया बड़ा झटका, इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास

Shikhar Dhawan News: टीम इंडिया के दिग्गज ओपनर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने आज अपने फैंस को बहुत बड़ा झटका दिया है। शिखर धवन (Shikhar Dhawan) इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के संन्यास की खबर सुनकर उनके फैंस एकदम शाॅक्ड रह गए हैं। शिखर धवन पिछले 2 साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था।

शिखर धवन को सिलेक्टर्स कर रहे थे नजरअंदाज

काफी दिनों से शिखर धवन को सिलेक्टर्स नजरअंदाज कर रहे थे। शिखर धवन की बल्लेबाजी देखकर अच्छे-अच्छे गेंदबाजों के पसीने छूट जाते थे।Shikhar Dhawan रोहित शर्मा की तरह शिखर धवन तूफानी बैटिंग में माहिर थे। लेकिन शिखर धवन को जब काफी लंबे समय से टीम इंडिया में जगह नहीं मिल रही थी तब उन्होंने संन्यास लेने का ऐलान कर दिया। रोहित के साथ धवन ने दुनिया के हर मैदान में रन बनाए थे।

आईसीसी चैंपियन की जीती थी ट्रॉफी

साल 2013 में शिखर धवन ने आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी में सबसे ज्यादा 363 रन बनाए थे। भारत में साल 2013 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। शिखर धवन के आंकड़े को देखा जाए तो वह क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में अव्वल खिलाड़ी दिखाई देते हैं। शिखर धवन ने टीम इंडिया के लिए 34 टेस्ट मैच खेले जिसमें 2315 रन बनाए। 163 वनडे मैचों 6793 रन और 68 t20 इंटरनेशनल मैच में 1759 रन बनाए हैं।

Read More-‘मैंने अपने परिवार से किसी को खो दिया…’शेन वॉर्न को याद कर भावुक हुए कुलदीप यादव

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img