Saturday, December 20, 2025

शादी को ना मानने पर निखिल पटेल पर फूटा दलजीत कौर का गुस्सा,कहा-‘क्या मैं मिस्ट्रेस थी?’

Daljit Kaur Divorce: टीवी की फेमस अभिनेत्री दलजीत कौर की शादी कुछ महीने बाद ही टूट गई। शादी को 1 साल भी नहीं पूरा हुआ और दलजीत कौर और निखिल पटेल अलग हो गए। दलजीत कौर की दूसरी शादी भी असफल रही है। दलजीत कौर और निखिल पटेल का झगड़ा जग जाहिर हो चुका है। दोनों की तलाक की सुनवाई केन्या की कोर्ट में चल रही है। वहीं अब कोर्ट में क्या हुआ उसे दलजीत करने सोशल मीडिया पर लिखा जाना की कुछ समय बाद इस पोस्ट को डिलीट भी कर दिया। शादी को न मानने पर दलजीत कौर का गुस्सा निखिल पटेल पर फूट पड़ा है।

दलजीत कौर का फूटा निखिल पटेल पर गुस्सा

दलजीत करने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा जिसमें वह निखिल पटेल पर भड़कती हुई नजर आ रही है। उन्होंने कहा,’निखिल ने शादी मानने से इनकार कर दिया है तो क्या मैं मिस्ट्रेस थी जो हर जगह एक शादीशुदा की तरह साथ जाया करती थी। ये उन सभी के लिए जो जानना चाहते हैं कि कोर्ट में आज क्या हुआ। उनके वकील कोर्ट में सिर्फ एक बात साबित करना चाहते हैं की शादी नहीं हुई जब फिर दर्ज करवा रही थी तो भारतीय पुलिस ने कहा था कि गवाहों के साथ परंपराएं उसे जेल में डालने के लिए काफी हैं देखते हैं अब क्या होता है। लेकिन शादी से इनकार करने पर उसे और उसके परिवार को शर्म नहीं चाहिए। मैं पटेल बनाकर शर्मिंदा हूं।’fallback

10 महीने में ही टूटा दलजीत कौर का रिश्ता

दलजीत कौर ने 10 मार्च, 2023 को निखिल पटेल से शादी की थी। दोनों ने यह शादी परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी की। इससे पहले दलजीत ने एक्‍टर शालीन भनोट से 2009 में शादी की थी। लेकिन छह साल बाद दोनों ने तलाक ले लिया था। दलजीत कौर की दूसरी शादी भी ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाई और शादी के 10 महीने के अंदर ही रिश्ता टूट गया। दलजीत कौर ने दूसरे पति निखिल पटेल पर कई सारे गंभीर आरोप लगाए हैं।

Read More-‘मैं तुमसे वादा करता हूं कि…’, शीजान खान को आई तुनिषा शर्मा की याद, शेयर की रोमांटिक तस्वीरें

Hot this week

71 की उम्र में रेखा ने रचाई शादी? खुलासा करते हुए बोली ‘प्यार है तो….’

बॉलीवुड की एवरग्रीन अदाकारा रेखा हाल ही में फिल्म...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img