Thursday, December 4, 2025

उत्तर प्रदेश सहित इन राज्यों में दिखेगा भारत बंद का असर, बिहार में ब्लॉक किया गया हाईवे

Bharat Band: SC-ST आरक्षण में क्रीमी लेयर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में दलित और बहुजन संगठनों द्वारा आज भारत बंद का आह्वान किया गया है। भारत बंद का असर कई प्रदेशों पर दिखाई देगा। विरोध प्रदर्शन का आयोजन करने वाले समूह ने सभी व्यापारिक संगठनों से बाजार बंद रखने का आग्रह किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक किसी भी तनाव से बचने के लिए पुलिस को राजस्थान के सभी जिलों में तनाती बढ़ाने के लिए कहा गया है। भारत बंद का सबसे ज्यादा असर राजस्थान में दिखाई देगा।

इन राज्यों में रहेगा भारत बंद का असर

राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा मध्य प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में भारत बंद का असर सबसे ज्यादा देखने को मिलेगा। राजस्थान के पांच जिलों में स्कूल में छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है। राजस्थान में बंद का प्रभाव सबसे अधिक देखने को मिल सकता है। वही इन सभी प्रदेशों में पुलिस पूरी तरह से अलर्ट पर है। बिहार के जहानाबाद में भारत बंद के समर्थकों ने उंटा में नेशनल हाईवे 83 को ब्लॉक कर दिया है। भारत बैंड के आवाहन के बावजूद सरकारी कार्यालय, बैंक ,स्कूल कॉलेज पेट्रोल पंप, चालू रहने वाले हैं इसके अलावा मेडिकल, पेयजल, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, रेल सेवाएं और बिजली सेवाएं जैसी आपातकालीन सेवाएं चालू रहेगी।

मायावती ने किया भारत बंद का समर्थन

बहुजन समाजवादी पार्टी ने भारत बंद का समर्थन किया है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा,”बीएसपी का भारत बंद को समर्थन, क्योंकि बीजेपी व कांग्रेस आदि पार्टियों के आरक्षण विरोधी षडयंत्र एवं इसे निष्प्रभावी बनाकर अन्ततः खत्म करने की मिलीभगत के कारण 1 अगस्त 2024 को SC/ST के उपवर्गीकरण व इनमें क्रीमीलेयर संबंधी सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के विरुद्ध लोगों में रोष व आक्रोश है। इसको लेकर इन वर्गों के लोगों द्वारा आज ’भारत बंद’ के तहत सरकार को ज्ञापन देकर संविधान संशोधन के जरिए आरक्षण में हुए बदलाव को खत्म करने आदि की मांग की है। बंद को बिना किसी हिंसा के अनुशासित व शान्तिपूर्ण तरीके से किए जाने की अपील भी की गई है। एससी-एसटी के साथ ही ओबीसी समाज को भी आरक्षण का मिला संवैधानिक हक इन वर्गों के सच्चे मसीहा बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के अनवरत संघर्ष का परिणाम है, जिसकी अनिवार्यता व संवेदनशीलता को बीजेपी, कांग्रेस व अन्य पार्टियां समझकर इसके साथ भी कोई खिलवाड़ न करें।”

Read More-विकेटकीपिंग छोड़ ऋषभ पंत ने की गेंदबाजी, वीडियो देख हैरान हुए फैंस

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img