‘आंखों में आंसू ,चेहरे पर मायूसी…’भारत लौटी विनेश फोगाट, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

विनेश ने एयरपोर्ट से बाहर आने के बाद हाथ जोड़कर सभी का शुक्रिया भी किया इस दौरान दिनेश की आंखों में आंसू भी थे और उनके चेहरे पर मेडल ना जीत पाने का मलाल भी था।

134
vinesh phogat

Vinesh Phogat: भारत के स्तर पहलवान विनेश फोगाट भारत लौट आई है। विनेश फोगाट का दिल्ली एयरपोर्ट पर भाग्य स्वागत किया गया। विनेश फोगाट ने भले ही देश के लिए मेडल ना जीत पाया हो लेकिन उन्होंने भारतीय फैंस का दिल जरूर जीत लिया है। जैसे ही विनेश फोगाट भारत लौटी उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब हो गए। विनेश ने एयरपोर्ट से बाहर आने के बाद हाथ जोड़कर सभी का शुक्रिया भी किया इस दौरान दिनेश की आंखों में आंसू भी थे और उनके चेहरे पर मेडल ना जीत पाने का मलाल भी था।

एयरपोर्ट पर फूट-फूट कर रोई विनेश फोगाट

विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक में मेडल भले ही ना जीत सकी लेकिन उन्होंने हर भारतीय का दिल जरूर जीता है। भारत के स्टार पहलवान विनेश फोगाट करीब सुबह 11:00 दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची। एयरपोर्ट में विनेश का भव्य स्वागत हुआ। एयरपोर्ट पर पहुंचते ही विनेश फोगाट मायूस हो गई। विनेश फोगाट का स्वागत करने के लिए पहलवान बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे थे। विनेश फोगाट के बाहर आते ही दोनों ने उन्हें गले लगाया। इस दौरान विनेश फोगाट दोनों को गले लगकर खूब रोई। भारत लौटने पर विनेश फोगाट ने कहा कि,’आप सबका धन्यवाद।’

100 ग्राम वजन ज्यादा होने से हो गई थी डिसक्वालीफाई

विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक में क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में दमदार जीत दर्ज की। लेकिन फाइनल वाले दिन वह 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से डिसक्वालीफाई हो गई। विनेश ने अपने डिस्क्वालीफाई होने के बाद सिल्वर मेडल की मांग की और CAS का में अपील की थी। लेकिन सीएएस ने विनेश के कुछ सवालों के जवाब मांगे हालांकि फिर उनका केस खारिज कर दिया।

Read More-प्रकृति का कहर! पुलवामा में अचानक फटा बादल, हुआ जलप्रलय