UP Politics News: उत्तर प्रदेश की राजनीति इन दिनों का फिर चर्चा में बनी हुई है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बीच लगातार जुबानी जंग चल रही है। अब इसी बीच समाजवादी पार्टी के नेता और अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर तंज कसा है। इस दौरान शिवपाल यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर भी बहुत बड़ी बात कह दी है।
केशव प्रसाद मौर्य पर शिवपाल ने साधा निशाना
अखिलेश यादव और केशव प्रसाद मौर्य के बीच जारी जुबानी जंग में सपा नेता शिवपाल यादव की एंट्री हो चुकी है। सपा नेता शिवपाल यादव ने केशव प्रसाद मौर्य पर हमला बोलते हुए कहा कि, केशव प्रसाद मौर्य बड़बोले नेता हैं। जो विभाग मिला है उनसे वह संभल नहीं रहा है। केशव को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झुनझुना पकड़ा दिया है। इससे पहले अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए केशव प्रसाद मौर्य पर जुबानी हमला बोला था।
सारी अटकलें को भाजपा ने किया खारिज
दरअसल आपको बता दें केशव प्रसाद मौर्य को बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने दिल्ली बुलाया था। तभी अखिलेश यादव ने एक ट्वीट करते हुए लिखा था कि,’लगता है डबल इंजन वालों के बीच में एक और इंजन आ गया है जो दिल्ली लखनऊ के बीच शंटिंग करता है। ऐसा लग रहा है कि दो राजधानियों के बीच कोई इंटर-सिटी आवागमन सेवा चल रही है।’ अखिलेश यादव के इस बयान से राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई कि यूपी सरकार में बड़ा फेर बदल हो सकता है। हालांकि इन सभी चर्चाओं पर विराम लगाते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मीटिंग सिर्फ लोकसभा चुनावों के परिणाम के संबंध में बुलाई गई थी।