Monday, December 22, 2025

हार्दिक पांड्या नहीं होंगे T20 टीम के कप्तान, सूर्या को मिल सकती है कमान

Team India: t20 विश्व कप 2024 के चैंपियन बनने के साथ रोहित शर्मा ने भारतीय क्रिकेट टीम की T20 फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था क्योंकि रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय T20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था और संन्यास का ऐलान कर दिया था जिस कारण अब भारतीय टीम को T20 फॉर्मेट में नए कप्तान की जरूरत है। आपको बता दे कि भारतीय टीम के T20 फॉर्मेट में कप्तान बनने की रेस में हार्दिक पंड्या पिछड़ते नजर आ रहे हैं और सूर्यकुमार यादव को भारतीय T20 टीम का कप्तान बनाया जा सकता है।

हार्दिक नहीं बनेंगे कप्तान

T20 विश्व कप 2024 में हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के उप कप्तान रहे थे। जिस कारण सभी को लग रहा था कि हार्दिक पांड्या रोहित के बाद T20 टीम के कप्तान बनेंगे। लेकिन सोशल मीडिया पर चल रही खबरों के अनुसार भारतीय टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर हार्दिक पांड्या आपको टीम इंडिया का कप्तान बनाना नहीं चाहते हैं। उपलब्धता पर अनिश्चितता के कारण हार्दिक पांड्या को T20 में कप्तान बनाए जाने पर बहस छिड़ी हुई है।

सूर्यकुमार यादव बन सकते हैं कप्तान

हाल ही में सोशल मीडिया पर कई रिपोर्ट सामने आई है जिसमें दावा किया जा रहा है कि हेड कोच गौतम गंभीर और भारतीय टीम के सिलेक्टर्स T20 फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनना चाहते हैं सूर्यकुमार यादव T20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के परमानेंट कप्तान बन जाएंगे और साल 2026 में होने वाले T20 विश्व कप में टीम इंडिया की कप्तानी भी करेंगे। लेकिन अभी तक बीसीसीआई की तरफ से भारतीय टीम के T20 फॉर्मेट के नए कप्तान को लेकर कोई भी ऐलान नहीं किया गया है और आखिरी फैसला लेना अभी भी बाकी है।

Read More-पोंटिंग के बाद कप्तान ऋषभ पंत भी छोड़ेंगे दिल्ली कैपिटल्स का साथ? हैरान कर देगी वजह

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img