Tuesday, December 23, 2025

ICC Ranking में ऋतुराज गायकवाड को हुआ बड़ा फायदा, टॉप-10 में बनाई जगह

ICC T20 Ranking: भारतीय क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ियों को काफी लंबे समय बाद जिंबॉब्वे के खिलाफ इंटरनेशनल मैच खेलने का मौका मिला है। T20 विश्व कप 2024 के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कई युवा सितारे जिंबॉब्वे के खिलाफ T20 सीरीज में नजर आ रहे हैं और जिंबॉब्वे के खिलाफ T20 सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम के युवा खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे हैं। आईसीसी ने ताजा T20 रैंकिंग जारी कर दी है। जिसमें ऋतुराज गायकवाड को बहुत बड़ा फायदा हुआ है।

गायकवाड को हुआ बड़ा फायदा

आईसीसी की तरफ से ताजा T20 रैंकिंग जारी कर दी गई है जिसमें पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बल्लेबाज ट्रेविस हेड बने हुए हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव हैं इसके अलावा टीम इंडिया के युवा ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड को भी बड़ा फायदा हुआ है ऋतुराज गायकवाड 13 पायदान ऊपर टॉप 10 में पहुंच गए हैं। ऋतुराज गायकवाड 662 पॉइंट के साथ सातवें नंबर पर बने हुए हैं।

यशस्वी को हुआ नुकसान

यशस्वी जायसवाल को t20 विश्व कप 2024 के स्क्वाड में शामिल किया गया था लेकिन जैसा सी जायसवाल को एक भी T20 मैच विश्व कप में खेलने को नहीं मिला है। यशस्वी जयसवाल तीन पायदान नीचे आ गए हैं। यशस्वी जायसवाल 11वें नंबर पर आ गए हैं इसके अलावा रिंकू सिंह को भी फायदा हुआ है रिंकू सिंह चार पायदान ऊपर 39 नंबर पर आ गए हैं।

Read More-पत्नी नताशा को छोड़ इस रशियन मॉडल को डेट कर रहे हार्दिक पांड्या? तस्वीर वायरल होते ही मचा बवाल

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img