शहनाज गिल को डेट करने की खबरों पर गुरु रंधावा ने तोड़ी चुप्पी, कहा-‘मुझे बहुत अच्छा लगता है’

शहनाज गिल पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा को डेट कर रही हैं। अब इन खबरों पर गुरु रंधावा ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और सच का खुलासा किया है।

256
Shahnaz Gill

Shahnaz Gill: पंजाबी एक्ट्रेस शहनाज गिल(Shahnaz Gill) और सिंगर गुरु रंधावा(Guru Randhawa) के रिलेशनशिप की खबरों का भी चर्चा में बनी हुई है। कहा जा रहा है कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। खबरें आ रही है कि सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) के बाद शहनाज गिल पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा को डेट कर रही हैं। अब इन खबरों पर गुरु रंधावा ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और सच का खुलासा किया है।

शहनाज गिल को डेट कर रहे हैं गुरु रंधावा?

पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा ने एक इंटरव्यू देते हुए अपनी डेटिंग की खबरों पर रिएक्शन दिया है और कहा,”जब लोग मेरी डेटिंग लाइफ की बात करते हैं तो मुझे बहुत अच्छा लगता है। फैंस मुझे खूबसूरत लड़कियों के साथ जोड़ते हैं तो मुझे अच्छा लगता है। हर लड़का मेरी अटेंशन पाना चाहता है। मैं चाहता हूं कि लोग ऐसा करते रहे अभी मैं किसी को डेट नहीं कर रहा हूं। लेकिन इस खबर की वजह से हो सकता है कि मैं जल्दी ही किसी को डेट करने लगू। अगर रीडर लड़की है, तो मैं सिंगल हूं।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)

कैसे उड़ी डेटिंग की अफवाहें?

आपको बता दें पिछले साल शहनाज गिल और गुरु रंधावा एक म्यूजिक वीडियो में नजर आए थे जिसके बाद से ही दोनों के डेटिंग की अफवाहें उड़ने लगी थी। गुरु रंधावा ने शहनाज गिल की फिल्म थैंक्यू फॉर कमिंग की स्क्रीनिंग में भी पहुंचे थे। इसके बाद से और भी इन खबरों को हवा मिल गई। वहीं इसी साल जनवरी में भी गुरु रंधावा और शहनाज गिल का दूसरा म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ था। इन दोनों को कई बार एक साथ स्पॉट भी किया गया है। बिग बॉस 13 में शहनाज गिल सिद्धार्थ शुक्ला के साथ नजर आए थे। सिद्धार्थ शुक्ला के खत्म होने के बाद शहनाज गिल एकदम से टूट गई थी लेकिन अब वह खुद को संभालने की पूरी कोशिश कर रही हैं।

Read More-शादी के 3 महीने बाद ही पति से अलग हो रही दिव्या अग्रवाल? हनीमून से लौटते ही लिया बड़ा फैसला!