चेहरे पर मायूसी, आंखों में दर्द… तलाक की खबरों के बीच दुल्हन बनी दलजीत कौर, वीडियो शेयर कर बोली- ‘अपने बच्चों की खातिर…’

शादी टूटने की खबरों के बीच दलजीत करने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में दलजीत कौर दुल्हन के जोड़े में नजर आ रही है। दलजीत कौर का यह वीडियो देखकर फैंस लगातार कमेंट्स कर रहे हैं।

334
Daljit Kaur

Daljit Kaur: टेलीविजन की फेमस अभिनेत्री दलजीत कौर इन दिनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई है। काफी दिनों से दलजीत कौर की दूसरी शादी की टूटने की खबरें सुर्खियों में बनी हुई है। दलजीत कौर ने पिछले साल ही बिजनेसमैन निखिल पटेल के साथ दूसरी शादी की थी। अब कहा जा रहा है कि दोनों बहुत जल्द तलाक लेने वाले हैं। शादी टूटने की खबरों के बीच दलजीत करने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में दलजीत कौर दुल्हन के जोड़े में नजर आ रही है। दलजीत कौर का यह वीडियो देखकर फैंस लगातार कमेंट्स कर रहे हैं।

लाल जोड़े में दुल्हन बनी दलजीत कौर

दलजीत कौर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दलजीत कौर 16 श्रृंगार कर दुल्हन के जोड़े में नजर आ रही हैं। इस वीडियो में दलजीत कौर के आंखों में दर्द और चेहरे पर मायूसी दिखाई दे रही है। इस वीडियो को शेयर करते हुए दलजीत करने कैप्शन में लिखा,”वो अपने बच्चों की खातिर चुप्पी चुनती है..जबकि उसका परिवार गिरने से बचाने के लिए उसे कसकर पकड़े हुए है…अरे एसएन क्या आपका भी कोई बच्चा है?” दलजीत कौर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

फैंस दे रहे ऐसा रिएक्शन

दलजीत कौर के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा,”कभी-कभी सच बोलना पीछे हटने से कहीं ज्यादा बेहतर होता है, चाहे कुछ भी हो जाए निराश मत पड़ो।” वहीं दूसरे यूज़र ने लिखा,”चुप क्यों रहे,बच्चों को सच्चाई बताइए।” एक अन्य यूज़र ने लिखा,”आप कब तक सच्चाई छिपाते रहेंगे।”

Read More-‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के फैंस को लगा बड़ा झटका, इस फेमस किरदार ने शो कहा अलविदा