Poonam Pandey Latest News: ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 2’ फेम पूनम पांडे हमेशा किसी ने किसी वजह से चर्चा में बनी रहती है। पूनम पांडे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हो रहा है दिन बोल्ड तस्वीरें और वीडियो शेयर किया करती हैं। एक बार पूनम पांडे का बाथरूम से नहाते हुए वीडियो लीक हो गया था जिसके बाद सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया था। बाद में पूनम पांडे का यह वीडियो यूट्यूब ने ब्लॉक कर दिया था।
पूनम पांडे के लीक हुए थे प्राइवेट वीडियो
पूनम पांडे का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह बाथरुम में नहाते वक्त डांस कर रही थी। इस वीडियो के लीक होने के बाद सोशल मीडिया पर हर काम मच गया था। वहीं अब इस मामले पर पूनम पांडे ने सालों बाद चुप्पी तोड़ी है। पूनम ने बताया कि ब्रेकअप के बाद उनके एक्स बॉयफ्रेंड ने उनके प्राइवेट वीडियो ली कर दिए थे। पूनम पांडे ने इस घटना के बारे में याद करते हुए कहा कि,’मुझे अब भी याद है और मैं कभी नहीं भूलूंगी। हमारी काफी बुरी लड़ाई हुई थी और मुझे खुद को बचाना था लड़ाई के टाइम पर उसने एक ट्रिमर उठाया और मेरे बाल काटना चाहा था। तो किसी तरह मैंने उसे ट्रिमर छीना और मैं किसी तरह कमरे से बाहर भागी लेकिन मैं अपना फोन ले जाना भूल गई।’
View this post on Instagram
पूनम पांडे का छलका दर्द
पुराने दोनों को याद कर पूनम पांडे का दर्द छलक पड़ा और उन्होंने आगे बताते हुए कहा,’उसे शख्स से बचकर मैं अपने पिता के घर पहुंची। मेरे पिता मुझे देखकर सब कुछ जान गए और उन्होंने उसे बुला और कहा क्या कर रहे हो तुम मेरी बेटी के साथ? उनके एक्स बॉयफ्रेंड ने वीडियो लीक करने की भी धमकी दी थी और उसने उनके प्राइवेट वीडियो लीक भी कर दिए थे।’












