किसानों का कर्जा माफ करेंगे अखिलेश यादव, जनता से किया वादा

अखिलेश यादव ने युवाओं से वादा करते हुए कहा है कि पाकिस्तान का कर्ज माफ करेंगे और नौजवानों को नौकरी भी दिलाएंगे। मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर पांचवें चरण में मतदान किया जाएगा। इस सीट पर पिछले दो साल से बीजेपी का कब्जा है।

271
akhilesh yadav

UP Loksabha Election: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर जनसभा को संबोधित करते हुए जनता से एक वादा किया है। अखिलेश यादव ने युवाओं से वादा करते हुए कहा है कि पाकिस्तान का कर्ज माफ करेंगे और नौजवानों को नौकरी भी दिलाएंगे। मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर पांचवें चरण में मतदान किया जाएगा। इस सीट पर पिछले दो साल से बीजेपी का कब्जा है।

अखिलेश यादव ने जनता से किया वादा

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि,”हम किसान भाइयों से कह के जा रहे हैं किसानों का पूरा का पूरा कर्जा माफ करने का काम करेंगे। सपा ने तय किया है, राशन की गुणवत्ता बढ़ाएगी, वहीं पैकेट का आटा देकर के गरीबों को आटा के साथ डाटा फ्री देने का काम करंगे। नौजवानों की नौकरी तो छीनी है साथ ही नौजवानों का एक तिहाई जीवन खराब कर दिया, और अग्निवीर जैसी योजना लांच कर दी। समाजवादी सरकार और INDIA गठबंधन की सरकार इस व्यवस्था को खत्म करेगी।”

बीजेपी पर बोला हमला

अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा,”10 साल की केंद्र और 7 साल की उत्तर प्रदेश सरकार, बताओ 17 साल में क्या मिला है? लखनऊ शहर में और बाकी शहरो में होर्डिंग से डबल इंजन सरकार का एक इंजन गायब है।ये पहला चुनाव मैं देख रहा हूं जहां पर जनता अपने आप चुनाव लड़ रही है, और ये लोग जो गारंटी लेकर आए हैं इस बार लखनऊ और मोहनलालगंज दोनों मिलकर के इनकी घंटी बजा देंगे।”

Read More-CM मोहन यादव ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- ‘अगर दूल्हा शादी से पहले भाग गया तो…’