मुस्कुरा कर अपना दर्द छुपा रहे हैं हार्दिक… MI के कप्तान को लेकर केविन पीटरसन ने किया बड़ा दावा

केविन पीटरसन ने कहा हार्दिक पांड्या पर क्रिकेट के बाहर की चीजें बहुत ही ज्यादा प्रभाव डालती है। जब हार्दिक पांड्या टॉस के लिए आते हैं तब वह मुस्कुराने की कोशिश करते हैं और लोगों को दिखाते हैं कि वह बहुत खुश है

185
hardik

Mumbai Indians: आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी सबसे ज्यादा चर्चा में रही है। क्योंकि मुंबई की कम ओं आईपीएल 2024 में रोहित शर्मा से छीनकर हार्दिक पांड्या को दे दी गई है। इसके बाद मुंबई फ्रेंचाइजी को बहुत ही आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है और हार्दिक भी सोशल मीडिया पर खूब निशाना बनाए जा रहे हैं यहां तक की स्टेडियम में भी हार्दिक पांड्या को करोड़ों फैंस ट्रोल कर रहे हैं।

इसके बाद हार्दिक पांड्या को लेकर केविन पीटरसन ने दावा किया है। केविन पीटरसन ने कहा हार्दिक पांड्या पर क्रिकेट के बाहर की चीजें बहुत ही ज्यादा प्रभाव डालती है। जब हार्दिक पांड्या टॉस के लिए आते हैं तब वह मुस्कुराने की कोशिश करते हैं और लोगों को दिखाते हैं कि वह बहुत खुश है लेकिन वह मुस्कुराहट के पीछे अपना दुख छुपा रहे होते हैं। फैंस हार्दिक पांड्या की हूटिंग करते हैं जिसे हार्दिक को खूब बुरा लगता है। हार्दिक पांड्या एक भारत के ही खिलाड़ी हैं और वह ऐसा नहीं चाहते कि उनके देश के ही लोग उन्हें ट्रोल करें उनके भी फीलिंग हैं।

विराट ने भी किया था हार्दिक का सपोर्ट

जब मुंबई और बेंगलुरु के बीच मैच खेला गया तब कुछ लोगों ने स्टेडियम में हार्दिक पांड्या के खिलाफ खूब नारेबाजी की। इसके बाद बेंगलुरु के खिलाड़ी विराट कोहली में मैदान में मौजूद दशकों से हार्दिक पांड्या का सपोर्ट करने के लिए कहा। इसके अलावा रोहित शर्मा ने भी हार्दिक पांड्या के लिए क्राउड को ताली बजाने का इशारा किया था। लेकिन फिर भी हार्दिक पांड्या अपनी फैसलों के कारण सोशल मीडिया निशाने पर आ रहे हैं।

Read More-शतक के बाद भी मुंबई ने रोहित को किया नजरअंदाज, हिटमैन को अकेला देखकर इमोशनल हुए फैंस