कपिल शर्मा के साथ फिर से फ्लाइट में बैठे सुनील ग्रोवर, 7 साल बाद फिर फैंस को सताई ये चिंता

टेलीविजन के फेमस अभिनेता सुनील ग्रोवर और फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा ने हाल ही में सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है इस पोस्ट में कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर ने एक तस्वीर शेयर की है।

427
Sunil Grover and Kapil Sharma

Sunil Grover and Kapil Sharma: टेलीविजन के फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा इस समय अपने शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो में कॉमेडी का तड़का लगा रहे हैं। इस बार कपिल शर्मा का द ग्रेट इंडियन कपिल शो और भी खास हो गया है क्योंकि काफी लंबे समय बाद कपिल शर्मा के शो में सुनील ग्रोवर की वापसी हुई है। लेकिन इसी बीच बॉलीवुड के फेमस अभिनेता सुनील ग्रोवर ने कपिल शर्मा के साथ फ्लाइट में सफर किया है। जिसे देखकर लोग मजेदार कमेंट कर रहे हैं।

कपिल शर्मा के साथ फ्लाइट में दिखे सुनील ग्रोवर

टेलीविजन के फेमस अभिनेता सुनील ग्रोवर और फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा ने हाल ही में सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है इस पोस्ट में कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर ने एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर फ्लाइट में बैठे दिखाई दे रहे हैं और वह उड़ान भरने का इशारा करते हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने एक ऑप्शन में लिखा “चिंता मत कीजिए… यह एक छोटी फ्लाइट है।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma)

7 साल पहले हुआ था विवाद

रिपोर्ट्स के अनुसार फेमस एक्टर कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच 7 साल पहले एक फ्लाइट के दौरान बहस हो गई थी। इस दौरान कपिल शर्मा ने नशे में सुनील ग्रोवर को बहुत भला बुरा कहा था। इसके बाद कपिल शर्मा शो को सुनील ग्रोवर ने छोड़ दिया था। लेकिन 7 साल बाद सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा के बीच सुलह हो गई है और वह फिर से एक साथ नजर आ रहे हैं।

Read More-‘मैं एक गौरवान्वित हिंदू हूं…’ बीफ खाने की अफवाहों पर कंगना रनौत ने निकाला गुस्सा, किया ट्वीट