IPL 2024: आईपीएल 2024 के कई मैच खेले जा चुके हैं जिसमें क्रिकेट फैंस को खूब मजा आया है। सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया था। जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाज हर्षित राणा ने मयंक अग्रवाल को मैदान पर फ्लाइंग किस देकर चिढ़ाया था। इसके बाद अब मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को मस्ती भरे अंदाज में फ्लाइंग किस देकर परेशान किया है।
रोहित ने मयंक के साथ की मस्ती
आपको बता दे कि सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल का एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें रोहित शर्मा मयंक अग्रवाल को फ्लाइंग किस देते हुए नजर आ रहे थे। इस दौरान रोहित शर्मा बार-बार हर्षित राणा की तरह रिएक्शन देखकर मयंक अग्रवाल के साथ मस्ती कर रहे थे लेकिन मैं उनका अग्रवाल मुस्कुराते हुए उनकी हरकत को इग्नोर कर रहे थे। लेकिन इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी इस पोस्ट को सोशल मीडिया से डिलीट कर दिया।
View this post on Instagram
हर्षित राणा पर लगा था जुर्माना
मयंक अग्रवाल ने कोलकाता के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी की थी। लेकिन कोलकाता के गेंदबाज हर्षित राणा ने मयंक अग्रवाल को कैच आउट करवा दिया था। आउट करने के बाद पेज पर ही हर्षित राणा ने मयंक अग्रवाल को फ्लाइंग किस देकर चिढ़ाया था और उन्हें घूरते हुए चले गए थे। इसके बाद हर्षित राणा पर एक्शन भी हुआ था हर्षित राणा को मैच फीसका 60% जुर्माना भी देना पड़ा था।