राजस्थान में नहीं चली लखनऊ की नवाबी, रॉयल्स ने सुपर जायंट्स को 20 रनों से हराया

आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपरजाइंट्स जीत के साथ खाता नहीं खोल पाई है। क्योंकि राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ को 20 रन से हरा दिया है।

276
RR vs LSG

RR vs LSG: राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच आईपीएल 2024 में हाई स्कोरिंग मैच खेला गया है। क्योंकि लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। लेकिन आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपरजाइंट्स जीत के साथ खाता नहीं खोल पाई है। क्योंकि राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ को 20 रन से हरा दिया है।

संजू सैमसन ने खोली कप्तानी पारी

लखनऊ सुपर जाइंट्स के शानदार गेंदबाजी के कारण राजस्थान के ओपनर बल्लेबाजी यशस्वी जायसवाल 24 और जोस बटलर 11 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद नंबर तीन पर कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसंग 52 गेंद का सामना करते हुए 82 रन की शानदार पारी खेली है। इसके अलावा रियान पराग 43 रन बनाकर आउट हो गए। फेस सिमरन हिटमायर भी 5 रन बना पाए। लेकिन अंत में 12 गेंद में ध्रुव जूरेल ने 20 रन की शानदार पारी खेली जिस कारण 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर राजस्थान का स्कोर 194 रन हो गया।

लखनऊ नहीं जीत पाया मैच

लखनऊ टीम के ओपनर बल्लेबाज क्विंटन देकर सस्ते में आउट हो गए इसके बाद दीपक हुड्डा ने कुछ बड़े साथ लगाकर 26 रन बनाए। इसके अलावा लखनऊ टीम के कप्तान केएल राहुल ने 44 गेंद में 58 रन बनाकर शानदार अर्ध शतक लगाया। इसके बाद खतरनाक बल्लेबाज निकोलस पूरन ने 64 रनों की शानदार पारी के लिए लेकिन वह लखनऊ टीम को मैच नहीं जीत पाए। जिस कारण लखनऊ टीम का 20 ओवर में 6 विकेट पर 173 रन रह गया। लखनऊ टीम को राजस्थान के खिलाफ 20 रन से हार का सामना करना पड़ा है।

READ MORE-लाइव मैच के दौरान शाहरुख खान ने की स्मोकिंग, वीडियो देख हैरान हुए लोग