‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से निकाले जाने के बाद सामने आई शहजादा धामी की पहली प्रक्रिया, कहा-‘मुझे कुछ नहीं…

स्टार्स के अनप्रोफेशनल व्यवहार की वजह से ही मेकर्स को इतना बड़ा कदम उठाना पड़ा। हालांकि दोनों लीड स्टार की तरफ से इसको लेकर अभी तक कोई भी बयान सामने नहीं आया था।

227
Yeh Rishta kya Kehlata Hai

Yeh Rishta kya Kehlata Hai: टेलीविजन का मोस्ट पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ काफी लंबे समय से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। हाल ही में इस शो को लेकर एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है कि इस शो के निर्माता राजन शाही ने प्रतीक्षा होनमुखे और शहजादा धामी को बाहर कर दिया है। शहजादा धामी इस शो में अरमान पोद्दार का किरदार निभा रहे थे तो वही प्रतीक्षा रुही के किरदार में नजर आ रही थी। कहा जा रहा है कि स्टार्स के अनप्रोफेशनल व्यवहार की वजह से ही मेकर्स को इतना बड़ा कदम उठाना पड़ा। हालांकि दोनों लीड स्टार की तरफ से इसको लेकर अभी तक कोई भी बयान सामने नहीं आया था।

शहजादा धामी ने तोड़ी चुप्पी

अभी तक शहजादा धामी और प्रतीक्षा होनमुखे ने इस मामले पर पूरी तरह से चुप्पी साध रखी थी। अब इस मामले पर शहजादा धामी ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। शहजादा धामी ने एक इंटरव्यू देते हुए इस मामले पर कहा कि,’मुझे कुछ नहीं कहना है इसपर, मैं अभी इस बारे मैं बात करने के लिए तैयार नहीं हूं’।’ वही शहजादा धामी ने एक पोस्ट भी शेयर किया है। जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SHEHZADA DHAMI (@the__shehzadaaa)

शहजाद धामी ने शेयर किया पोस्ट

शो से बाहर होने के बाद शहजादा धामी ने अपना पहला पोस्ट भी शेयर किया है। इस पोस्ट में शहजादा धामी ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह ब्लैक शर्ट और ब्लैक वॉच में बेहद ही हैंडसम नजर आ रहे हैं। इस फोटो के साथ एक्टर ने कैप्शन में ताश के पत्ते का ब्लैक इमोजी भी बनाया हुआ है। इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। कुछ यूजर्स उन्हें वापस शो में आने के लिए कह रहे हैं।

Read More-फिर से सियासी मैदान में उतर रहे गोविंदा! इस पार्टी में कर सकते हैं वापसी