शादी के बंधन में बंधने जा रही ‘झलक दिखलाजा 11’ की विनर मनीषा रानी? खुद शेयर किया वीडियो

इसी भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है वीडियो खुद मनीषा रानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। जिसमें मनीषा रानी अपनी शादी की बात करती हुई नजर आ रही है।

179
Manisha Rani

Manisha Rani: झलक दिखलाजा 11 और सोशल मीडिया स्टार मनीषा रानी इस समय अपने होमटाउन बिहार गई हुई है जहां पर वह अपने परिवार के साथ समय बिता रही हैं। झलक दिखला जा 11 जीतने के बाद मनीषा रानी काफी चर्चा में आ गई है। अब इसी भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है वीडियो खुद मनीषा रानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। जिसमें मनीषा रानी अपनी शादी की बात करती हुई नजर आ रही है।

शादी करने जा रही मनीषा रानी

सोशल मीडिया स्टार मनीषा रानी ने अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस वीडियो में वह अपनी नानी से बात करती हुई नजर आ रही है मनीषा अपनी नानी से कहती है कि आप क्या चाहती हैं हम शादी कब करें? इसके जवाब में नानी कहती है कि, ‘तुम्हारी उम्र हो गई है अब शादी की।’ फिर मनीषा रहती है कि लड़का भी तो मिलना चाहिए ना। इस पर नानी कहती है कि, ‘लड़के तो बहुत हैं।’ यह सुनकर मनीषा हंसने लगते हैं कहती हैं कि आजकल प्यार कहां बचा है? इस पर नानी कहती है कि प्यार बचा है। तुमको अच्छा घर मिलेगा जहां सब तुम्हें प्यार करेंगे।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manisha Rani (@manisharani002)

मनीषा को कैसे लड़के से करनी चाहिए?

इस वीडियो में मनीषा की नई मनीषा से कहती हुई नजर आ रही है कि उन्हें कैसे लड़के से शादी करनी चाहिए। वह कहती है तुम लड़कों को पहचानो कि वह शराब न पीता हो, गलत काम ना करता हो, दोस्ती करो और बात आगे बढ़ाओ।’ आपको बता दे मनीषा रानी को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जाता है और वह सोशल मीडिया पर एक्टिव भी काफी रहती हैं।

Read More-जेल में बंद एल्विश यादव को मिली बेल, यूट्यूबर को कोर्ट से मिली बड़ी राहत