Friday, December 5, 2025

इस फेमस कॉमेडियन पर आया उर्फी जावेद का दिल, शर्माते हुए बोली-‘ये मुझे बहुत पसंद है’

Urfi Javed: हमेशा अपने अतरंगी फैशन सेंस को लेकर चर्चा में बनी रहने वाली उर्फी जावेद एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैं। हालांकि इस बार उर्फी जावेद अपने फैशन सेंस को लेकर नहीं बल्कि किसी और वजह से चर्चा में बनी हुई है। अभी हाल ही में उर्फी जावेद हुमा कुरैशी के कॉमेडियन शो ‘मैडनेस मचाएंगे’ में बतौर गेस्ट पहुंची थी। इस दौरान शो के सभी कॉमेडियन ने उर्फी को जमकर रोस्ट किया। फिर उर्फी कहां चूकने वाली उन्होंने भी जमकर टांग खिंचाई की। इसी बीच उर्फी ने हर्ष गुजराल को लेकर कुछ ऐसा कह दिया जो चर्चा में आ गया है।

उर्फी को लेकर क्या बोल गए हर्ष गुजराल

फेमस कॉमेडियन हर्ष गुजराल ने उर्फी को लेकर कहा कि,’मुझे दो हफ्ते पहले ही पता चला कि उर्फी मेरी पड़ोसन है, वो लखनऊ से हैं और मैं कानपुर से हूं। अगर पड़ोसन उर्फी जैसी हो तो मैं तो रोज उनके पास चीनी लेने जाऊं। लेकिन मैं उर्फी के घर चीनी मांगने जाता तो भी मुझे खाली हाथ लौटना पड़ता, क्योंकि जिस बर्तन में चीनी दी जाती है वह तो उर्फी जावेद पहनकर घूमती हैं। लेकिन जो भी है मुझे उर्फी बहुत स्वीट लगती है। इस बार उर्फी जावेद ने रिएक्शन देते हुए अपने दिल का हाल बयां किया है।

उर्फी ने बोली अपने दिल की बात

उर्फी जावेद में हर्ष को लेकर अपने दिल के जज्बात बयां किए हैं। उन्होंने कहा,’मैं सभी को बता दूं कि हर्ष ने नहीं बल्कि मैंने हर्ष को सबसे पहले कॉल किया था। मुझे ये बहुत पसंद है। ये बड़ा क्यूट लगता है।’ उर्फी जावेद ने जैसे ही यह बोला सभी लोग हर्ष गुजराल को चिढ़ाने लगे। ऐसे में हर्ष कहते हैं कि,’अरे भाई मुझे कोरोना हो गया था और तब से मेरी टेस्ट बदल चुकी है।’

Read More-‘ये कब और कैसे हुआ…’ मुनव्वर फारूकी ने एल्विश यादव की गिरफ्तारी पर दिया बड़ा बयान

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img