डॉली सोही की मौत के बाद एक्टिंग जगत को फिर लगा बड़ा झटका, फेमस डायरेक्टर सूर्य किरण का हुआ निधन

एक्टिंग जगत डॉली सोही की मौत को भुला नहीं पाया था इसी बीच एक और बुरी खबर सामने आ गई है। क्योंकि फेमस डायरेक्टर सूर्य किरण अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं।

350
Surya Kiran Death

Surya Kiran Death: 8 मार्च को टेलीविजन फिल्म इंडस्ट्री को सबसे बड़ा झटका लगा था। क्योंकि अचानक टेलीविजन की फेमस अभिनेत्री डॉली सोही का निधन हो गया था। बहन की मौत के कुछ देर बाद ही फेमस एक्ट्रेस डॉली सोही ने अपना दम तोड़ दिया था। सर्वाइकल कैंसर की वजह से डली सही की मौत हो गई थी। आपको बता दे कि एक्टिंग जगत डॉली सोही की मौत को भुला नहीं पाया था इसी बीच एक और बुरी खबर सामने आ गई है। क्योंकि फेमस डायरेक्टर सूर्य किरण अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं।

सूर्य किरण की हुई मौत

एक्टिंग जगत के लिए बहुत ही बुरी खबर सामने आ रही है। बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर सूर्य किरण का अचानक निधन हो गया है। सूर्य किरण की मौत की खबर सुनकर उनके फैंस को बहुत बड़ा झटका लगा है। पीआरओ सुरेश ने डायरेक्टर सूर्य किरण की मौत की जानकारी दी है। पीआरओ सुरेश ने सोशल मीडिया पर लिखा “डायरेक्टर सूर्य किरण का निधन हो गया है वो जॉन्डिस (पीलिया) से पीड़ित थे। इन्होंने तेलुगू फिल्म ‘सत्यम’, ‘राजू भाई’ जैसी कुछ फिल्मों का निर्देशन किया था. इतना ही नहीं ‘बिग बॉस’ तेलुगू के भी कंटेस्टेंट रहे।”

इन फिल्मों को कर चुके थे डायरेक्ट

सूर्य किरण एक मशहूर डायरेक्टर होने के साथ फेमस एक्टर भी रह चुके हैं क्योंकि डायरेक्टर बनने से पहले सूर्य किरण ने लगभग 200 से ज्यादा फिल्मों में एक्टिंग की है। डायरेक्टर सूर्य किरण ने पहली फिल्म सत्यम बनाई थी सत्यम फिल्म 2003 में रिलीज हुई थी जिसमें सूर्य किरण ने बतौर डायरेक्टर काम किया था।

Read More-Adil Khan से शादी के बाद कैसे गुजर रहे राखी सावंत की सौतन के दिन, जाने