Rinku Singh: भारतीय क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच T20 सीरीज का दूसरा T20 मैच 12 दिसंबर को खेला गया है। 12 दिसंबर को इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम को साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने हरा दिया है। लेकिन साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ T20 मैच में टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का पहला अर्द्ध शतक लगाया है। इसके बाद रिंकू सिंह को आईसीसी T20 रैंकिंग में बहुत बड़ा फायदा हुआ है।
रैंकिंग में इस स्थान पर पहुंचे रिंकू सिंह
इंडिया के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह को आईसीसी की ताजा T20 रैंकिंग में बड़ा फायदा हुआ है। शानदार प्रदर्शन के कारण इस समय आईसीसी की ताजा T20 रैंकिंग में टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह 59वे नंबर पर पहुंच गए हैं। महज कुछ मैच खेल कर ही रिंकू सिंह अब 59वे मैदान पर आईसीसी की T20 रैंकिंग में कब्ज बन चुके हैं। रिंकू सिंह ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 मैच में अपने T20 करियर का पहला अर्द्ध शतक लगाया है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली शानदार पारी
साउथ अफ्रीका की सर जमीन पर अपना पहला T20 मैच खेल रहे रिंकू सिंह ने अपने इंटरनेशनल करियर का पहला अर्द्धशतक भी लगा दिया है। साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ रिंकू सिंह ने T20 मैच में 39 गेंद में 68 रनों की नाबाद पारी खेली है और वह उनके इंटरनेशनल करियर का निजी सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है। परी के दौरान रिंकू सिंह ने 9 चौके और दो छक्के लगाए हैं।