Sunday, December 28, 2025

बरेली में हुआ दिल दहला देने वाला हादसा, जिंदा जले 8 बराती

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में शनिवार शाम दिन दहला देने वाला हादसा हुआ जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई। शनिवार की रात शादी समारोह से घर को लौट रहे कर सवार आठ लोगों की भयानक हादसे में जान चली गई। शादी समारोह से लड़ रही एक कार का अचानक देर रात टायर फट गया जिसकी वजह से गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरी और पहुंची इस दौरान आ रहे हैं डंपर के बीच भीषण टक्कर हुई। जिससे दोनों गाड़ियों में आग लग गई और कार सवार 8 यात्रियों की जान चली गई।

डंपर ने कार को दूर तक घसीटा

दरअसल रास्ते में दभौरा गांव के पास कार का पहिया अचानक फट गया जिससे कर अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर तोड़ते हुए गलत साइड में चली गई सामने से आ रहे रेत से भरे 16 टायरा डंपर से कार टकरा गई। टक्कर लगने के बाद डंपर कार को दूर तक घसीटते हुए ले गया जिससे उसमें आग लग गई। जिससे दोनों में आग लग गई हालांकि डंपर ड्राइवर बच गया लेकिन कार चालक समेत सभी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कार में करीब 8 लोग मौजूद थे। देर रात उनके जले शव कार से बाहर निकले गए पुलिस को आशंका है कि कर चालक को छपकी आई होगी जिससे यह बड़ा हादसा हुआ।

जलकर खाक हो गए कार के अंदर सभी लोग

मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार कर इतनी तेज थी कि फोरलेन के डिवाइडर का भाग तोड़कर दूसरी ओर जा पहुंची। डंपर से टकराने के चंद सेकंड बाद कर में आग लग गई। कार में बैठे सभी लोग चिल्ला चिल्ला कर मदद मांगी लेकिन कार के दरवाजे नहीं खुल पाए। वहीं कुछ लोग पास के पेट्रोल पंप से दौड़कर अग्निशमन यंत्र ले आए ताकि वह आग बुझा सके लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। सफलता न मिलने के बाद तुरंत ही दमकल की गाड़ियां बुलाई गई आधा घंटा बाद आग बुझ पाई तब तक गाड़ी के अंदर मौजूद सभी लोग जलकर खाक हो चुके थे। वही बहेड़ी के रामलीला मोहल्ले निवासी कार मलिक ने बताया कि नारायण नगला गांव के रहने वाले ग्राहक आसिफ अक्सर दुकान पर आते हैं। शनिवार सुबह उन्होंने अपने भतीजे फुरकान को बरेली में शादी समारोह में जाने की बात कह कर उनसे गाड़ी मांगी थी। आसिफ के कहने पर हमने उन्हें कार दे दी।

Read More-दहेज के नाम पर लिया एक रुपया, दुल्हन की विदाई हुई ऐसी देखने उमड़ा पूरा गांव

Hot this week

इस्लाम में शराब हराम, लेकिन डॉलर के लिए जायज? पाकिस्तान ने 50 साल बाद उठाया ये बड़ा कदम

पाकिस्तान की 160 साल पुरानी मुर्री ब्रेवरी अब अंतरराष्ट्रीय...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img