Wednesday, December 3, 2025

टेस्ट टीम में हुई रोहित-विराट की वापसी, साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस खिलाड़ी को बनाया गया उपकप्तान

Ind vs Sa Test: भारतीय क्रिकेट टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा की अगवाई में भारतीय टीम में पूरे वनडे विश्व कप में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया और लगातार 10 मैच जीते लेकिन अंत में टीम इंडिया को फाइनल में हर का सामना करना पड़ा। वनडे विश्व कप 2023 के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने सीमित ओवरों से ब्रेक ले लिया है। सीमित ओवरों से ब्रेक लेने के बाद रोहित और विराट की टेस्ट टीम में वापसी हो गई है। बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है।

फिर से टेस्ट टीम की कमान संभालेंगे रोहित शर्मा

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को एक बार फिर से भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी दे दी गई है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ तो मैचों की टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा भारतीय टीम के कप्तानी करेंगे। ब्रेक लेने के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विराट कोहली की भी वापसी हुई है। विराट कोहली और रोहित शर्मा टेस्ट टीम में एक बार फिर से वर्ल्ड कप के बाद खेलते हुए नजर आएंगे। हालांकि इन दोनों खिलाड़ियों ने सीमित ओवरों से ब्रेक ले लिया है और वह साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ t20 और वनडे सीरीज नहीं खेलेंगे।

बुमराह को बनाया गया उपकप्तान

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम की उप कप्तानी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को दिए गई है। टेस्ट सीरीज में बीसीसीआई ने सीनियर स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को भी मौका दिया है। इसके साथ युवा खिलाड़ियों में मुकेश कुमार, ऋतुराज गायकवाड़ के साथ अपनी ओपनिंग मैच में धमाल मचाने वाली यशस्वी जायसवाल को भी टेस्ट सीरीज में शामिल किया गया है।

Read More-World Cup 2023 के बाद कौन बनेगा भारतीय टीम का हेड कोच? BCCI ने कर दिया आधिकारिक ऐलान

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img