Ind vs Aus: तीसरे T20 में बल्लेबाज मचाएंगे गदर या गेंदबाजों का रहेगा बोलबाला? जानें कैसी रहेगी गुवाहाटी की पिच

आज 28 नवंबर को एक बार फिर से भारतीय क्रिकेट टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम से होगा। आज भारतीय टीम में जीतकर सीरीज पर कब्जा बना सकती है।

332
ind vs aus

Ind vs Aus: टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज में बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की T20 सीरीज में शुरुआती 2 मैच जीत कर 2-0 से बढ़त बना ली है। आज 28 नवंबर को एक बार फिर से भारतीय क्रिकेट टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम से होगा। आज भारतीय टीम में जीतकर सीरीज पर कब्जा बना सकती है।

कैसी रहेगी गुवाहाटी की पिच?

भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच तीसरा T20 मैच गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। अगर हम गुवाहाटी में क्रिकेट स्टेडियम के पिच की बात करें तो बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम की पिच हमेशा से ही बल्लेबाजों के अनुकूल होती है। बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में सबसे ज्यादा कमाती अभी तक T20 का सर्वश्रेष्ठ स्कोर भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 237 रहा है। इस पिच पर गेंदबाजों को अतिरिक्त उछाल और गति मिलती है जिससे बल्लेबाज आसानी से रन बनाते हैं। इस पिच पर स्पिन गेंदबाजों को गेंद घूमने में काफी मदद मिलती है और गेंदबाज टर्न हासिल करते हैं।

भारतीय बल्लेबाजों ने दिखाया दम

इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया सभी युवा खिलाड़ियों को अपना हुनर दिखाने का मौका दे रही है। अभी तक T20 सीरीज के दोनों मैचों में टीम इंडिया के युवा बल्लेबाजों ने 200 का स्कोर पार किया है। T20 सीरीज में यशस्वी जायसवाल इंडिया को शानदार शुरुआत दिला रहे हैं तो वहीं रिंकू सिंह एक बहुत ही खतरनाक फिनिशर की भूमिका अदा कर रहे हैं|

Read More-हार्दिक के जाते ही गुजरात टाइटंस ने किया कप्तान का ऐलान, 24 साल के इस खिलाड़ी को मिली टीम की कमान