Thursday, November 13, 2025

‘पुलिस कंट्रोल में थी फिर कैसे फोड़े गए पटाखे..?’ दिल्ली की हवा जहरीली होने पर गोपाल राय ने BJP पर खड़े किए सवाल

Air Pollution: देश की राजधानी दिल्ली के हवा इतनी जहरीली हो गई है कि लोगों को सांस लेना मुश्किल हो रहा है। दिल्ली के वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दिवाली पर पटाखों को प्रतिबंधित कर दिया गया था लेकिन इसके बावजूद भी दिल्ली में दिवाली की रात जमकर आतिशबाजी हुई। अब इसी को लेकर दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है और उन्होंने दिल्ली में बढ़ रहा प्रदूषण का जिम्मेदार भाजपा को ठहराया है।

गोपाल राय ने किया बड़ा दावा

आम आदमी पार्टी के नेता और पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को बीजेपी को लेकर एक बहुत बड़ा दावा किया है। गोपाल राय ने बीजेपी को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा, बीजेपी के नेता सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बावजूद लोगों को पटाखे फोड़ने के लिए बढ़ावा दे रहे थे। दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में पुलिस बल बीजेपी के कंट्रोल में था लेकिन वह पटाखे की बिक्री और लोगों को उन्हें फोड़ने से नहीं रोक पाए। वायु गुणवत्ता के गंभीर श्रेणी में पहुंचने के बाद दिल्ली और आसपास के इलाकों में लोगों के स्वास्थ्य को लेकर इस बार फिर खतरा पैदा हो गया है।

BJP अपनी गलतियों को छुपाने की कोशिश कर रही है

आम आदमी पार्टी के नेता ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि,”बीजेपी अपनी गलत‍ियों और नाकाम‍ियों को छ‍िपाने का प्रयास कर रही है। मैंने कई बीजेपी नेताओं की बयानबाजी सुनी और अब उनके बयानों को अलग-अलग तरीके से दबाने की कोश‍िश हो रही है। मैं बीजेपी से कहना चाहता हूं या तो प्रदूषण कम करने में दिल्ली सरकार के कामों में मदद करें या चुप रहे।”

Read More-अहमदाबाद की सड़कों पर गरीबों की मदद करने पहुंचे रहमनुल्लाह गुरबाज, क्रिकेटर के दीवाने हुए कांग्रेस नेता

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img