Thursday, December 4, 2025

‘साथ निभाना साथिया’ की इस फेमस एक्ट्रेस की हुई मौत,‌ टीवी इंडस्ट्री में दौड़ी शोक की लहर

Aparna Kenekar Death: टेलीविजन का मोस्ट पॉपुलर शो ‘साथ निभाना साथिया’ ने दर्शकों का काफी मनोरंजन किया है। टीवी शो में कोकिला मोदी, गोपी बहू जैसे कई किरदारों को आज भी पहचाना जाता है। साथ निभाना साथिया में जानकी बा मोदी का किरदार निभाने वाली अपर्णा काणेकर नेट 83 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। अपर्णा ने इस किरदार को निभाकर घर-घर में पहचान पाली थी। एक्ट्रेस के निधन की खबर सुनते ही टीवी इंडस्ट्री में शोक के लहर दौड़ गई है। हालांकि उनकी मौत किस वजह से हुई यह स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन उनके निधन से टीवी इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा। अपर्णा साथ निभाना साथिया की पूरी टीम के काफी करीब थी। शो की एक्ट्रेस लवली ससान ने सोशल मीडिया पर दुख जताते हुए इस बात की जानकारी दी है।

मेरा दिल आज बहुत भारी है: लवली ससान

टेलीविजन की फेमस अभिनेत्री लवली ससान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि,”मेरा दिल आज बहुत भारी है क्योंकि मुझे पता चला है कि मेरी एक बहुत ही खास इंसान और एक सच्ची योद्धा का निधन हो गया है। बा आप सबसे खूबसूरत और मजबूत शख्सियत थी, जिन्हें मैं जानती थी। मैं बहुत शुक्रगुजार हूं कि हमें सेट पर साथ वक्त गुजारने और कनेक्शन बनाने का मौका मिला…। मेरी प्यारी मां को शांति मिले आप हमेशा याद आएंगी। आपके लीगेसी हमेशा जिंदा रहेगा।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Lovey Sasan (@loveysasan)

2011 में टीवी में रखा था कदम

टेलीविजन की फेमस अभिनेत्री अपर्णा काणेकर के निधन से हर किसी को झटका लगा है। अपर्णा काणेकर साल 2011 में साथ निभाना साथिया में जानकी बा बनकर कदम रखा था। वही उनके निधन पर देवोलीना भट्टाचार्य जी तान्या शर्मा ने भी शोक जताया हैं।

Read More-फेक अरेस्ट का वीडियो बनाने के बाद मुश्किल में पड़ी Urfi Javed, मुंबई पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img