Sachin Tendulkar: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को आज के समय में क्रिकेट का भगवान कहा जाता है। सचिन तेंदुलकर का नाम विश्व क्रिकेट के सबसे बल्लेबाजों में आता है। आपको बता दे कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को वानखेड़े स्टेडियम की तरफ से एक खास तोहफा दिया गया है। वानखेड़े स्टेडियम में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की मूर्ति लगाई गई है।
वानखेड़े स्टेडियम में लगी सचिन तेंदुलकर की मूर्ति
आपको बता दे कि कल साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के मैच के दौरान वानखेड़े स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर को एक खास गिफ्ट दिया गया है। वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय टीम के मास्टर ब्लास्टर खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का स्टेचू लगाया गया है। इस स्टैचू के अनावरण में सचिन तेंदुलकर अपने पूरे परिवार के साथ पहुंचे हैं। इस मूर्ति में सचिन तेंदुलकर एक गेंद के ऊपर खड़े दिखाई दे रहे हैं और वह एक शॉट खेल रहे हैं।
View this post on Instagram
सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं कई बड़े रिकॉर्ड
आपको बता दे कि सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ऐसा विश्व रिकॉर्ड बना दिया है जिसे अभी तक के इतिहास में किसी भी बल्लेबाज ने नहीं तोड़ा है। सचिन तेंदुलकर के नाम विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक लगाए हैं। 100 शतक लगाने की वजह से सचिन तेंदुलकर को आज क्रिकेट का भगवान कहा जाता है।