World Cup 2023: जोश बटलर की कप्तानी में इंग्लैंड क्रिकेट टीम का प्रदर्शन वर्ल्ड कप 2023 में बहुत ही खराब रहा है। साल 2019 की विश्व चैंपियन टीम इंग्लैंड का सामना वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका क्रिकेट टीम से एम चिन्नास्वामी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुआ है। श्रीलंका क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम को हराकर वर्ल्ड कप 2023 में एक बड़ा उलटफेर कर दिया है।
पूरी तरह से फ्लॉप रहे इंग्लैंड टीम के बल्लेबाज
श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड टीम के कप्तान जोश बटलर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। लेकिन श्रीलंका के गेंदबाजों के खिलाफ इंग्लैंड टीम के बल्लेबाज सभी बल्लेबाज 33.2 ओवरों में 156 रन बनाकर ऑल आउट हो गए। इस दौरान इंग्लैंड की तरफ से बेन स्टोक्स ने 43 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली है। इसके साथ श्रीलंका टीम के खतरनाक गेंदबाज लाहिरू कुमारा ने 7 ओवरों में 3 विकेट लिए हैं जिस कारण वह प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे हैं।
Sri Lanka have upended a strong England lineup to keep their #CWC23 semi-finals qualification hopes alive 👌
With this, they have triumphed in their last five ICC Men’s Cricket World Cup encounters against England 🎇#ENGvSL 📝: https://t.co/VsDcKNha02 pic.twitter.com/WORxTQSajE
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) October 26, 2023
श्रीलंका को मिली 8 विकेट से जीत
156 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई क्रिकेट टीम की शुरुआत शानदार नहीं रही। क्योंकि श्रीलंकाई टीम के दो बल्लेबाज महज 23 रन पर आउट हो गए थे। इसके बाद पाथुम निशांका ने 77 रनों की नाबाद पारी खेली तो वही उनके साथ सबीर समर विक्रम ने भी 65 रनों की नाबाद पारी खेल कर श्रीलंकाई टीम को 8 विकेट से शानदार जीत दिलाई है।
Read More-इंग्लैंड के खिलाफ मैच में वापसी करेंगे R. Ashwin! लखनऊ में हार्दिक की जगह पर दिया जा सकता है मौका