Wednesday, December 24, 2025

हैवानियत! एक बार नहीं 8 बार चढ़ाया ट्रैक्टर, बेरहमी से कर दी युवक की हत्या

Bharatpur Murder Case: राजस्थान के भरतपुर से एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जहां पर एक गांव में दो पक्षो के बीच जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा हो गया और एक पक्ष नाम दूसरे पक्ष के युवक को ट्रैक्टर से कुचल कर बेरहमी से हत्या कर दी। इस वारदात का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है ट्रैक्टर के नीचे एक युवक पड़ा है कम से कम उसे पर आठ बार ट्रैक्टर चढ़ा दिया जाता है। इस घटना का जिसने भी वीडियो देखा उसके होश उड़ गए।

परिवार के सामने ही कर दी बेरहमी से हत्या

दरअसल मामला भरतपुर जिले में बयाना के सदर थाना क्षेत्र के गांव अड्डा का है। जहां पर बहादुर और अतर सिंह गुर्जर पक्षों के बीच काफी समय से जमीनी विवाद चल रहा था। करीब 4 दिन पहले ही दोनों पक्षों ने सदर थाने में एक दूसरे के खिलाफ केस कराया था। सुबह बुधवार दोनों पक्षों के बीच विवाद शुरू हुआ। इस दौरान एक व्यक्ति ट्रैक्टर लेकर विवादित जमीन पर पहुंचा। मौके पर अंतर सिंह पांच के भी लोग वहां पर पहुंचे बात-बात में इतनी बात बिगड़ गई की निरपत नाम का एक युवक ट्रैक्टर रुकवाने के लिए जमीन पर लेट गया। इसके बाद ट्रैक्टर चलाने वाले ने एक बार नहीं बल्कि युवक पर आठ बार ट्रैक्टर चला दिया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

बीजेपी ने दी प्रतिक्रिया

वही इस मामले को लेकर भाजपा ने अशोक गहलोत की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान में हैवानियत की हदें पार की जा रही है। वहां दबंगों में कानून का डर नहीं है। भाजपा नेता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि राजस्थान की जनता यह सब बर्दाश्त नहीं करेगी। वही इस मामले को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और मृतक के भाई विनोद गुर्जर ने एफआईआर दर्ज कराई है।

Read More-केरल में चाय की दुकान लगाते हैं ‘रजनीकांत’, वीडियो देख उड़ जाएंगे आपके भी होश

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img