Thursday, December 4, 2025

रावण का वध करने पहुंची Kangana Ranaut से हुई बड़ी चूक, लोग बोले-‘पहली बार सूर्पनखा को…’

Kangana Ranaut: बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तेजस’ को लेकर चर्चा में बनी हुई है। अब इससे पहले कंगना रनौत में एक बड़ा इतिहास रच डाला है। कंगना रनौत ने 50 साल के इतिहास में रावण का दहन करने वाली पहली महिला बन गई है। रावण का दहन करने के लिए कंगना रनौत कल मंगलवार को दिल्ली पहुंची थी। लव कुश रामलीला में हो रहे रावण के दहन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कंगना रनौत रावण पर बाण चलाती हुई दिखाई दे रही हैं। वही इस दौरान कंगना रनौत से बहुत बड़ी चूक हो गई है जिसकी वजह से उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।

रावण का दहन करने पहुंची कंगना रनौत

हिंदी सिनेमा की सबसे चर्चित अभिनेत्री कंगना रनौत दिल्ली में रावण का दहन करने पहुंची हैं। इस दौरान कंगना रनौत के तीन निशाने चूक जाते हैं। वीडियो में कंगना रनौत जय श्री राम का नारा लगाते हुए बाण पकड़ती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस तीन बार बन सकती है

लेकिन फिर भी निशाना चूक जाता है इसके बाद कमेटी का एक सदस्य से तीर चलाने में एक्ट्रेस की मदद करता है और फिर रावण दहन होता है। वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं और तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।

सोशल मीडिया यूजर्स ने किया ट्रोल

एक यूजर ने ट्विटर पर ट्रोल करते हुए लिखा है,”जुबान चलाने से तीर चलाना कितना आसान है…। पहली बार सूर्पनखा को रावण का वध करते देख रहा हूं। फिल्मों में नाटक से कॉमेडी से अब हिंदू महोत्सव पर… क्या अंधभक्तो धार्मिक

भावना आहत नहीं हुई।” वहीं दूसरे यूज़र ने लिखा, “बाण चले ना चले पर नवाबी ना काटे।” एक अनून ने लिखा, “रील लाइफ कंगना वर्सेस रियल लाइफ कंगना… यह दावा करती कि यह टॉम क्रूज से अच्छा स्टैंड करती हैं। हाहाहा… एक भी निशाना नहीं लगा। वैसे भी सच ही झूठ को मार सकता है।”

Read More-दशहरे पर Shahid Kapoor ने अपकमिंग फिल्म ‘देवा’ का धांसू लुक किया रिवील, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img