Tejas Film: बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों मचअवेटेड फिल्म ‘तेजस’ को लेकर फैंस के बीच चर्चा में है। अभिनेत्री ने 8 अक्टूबर यानी ‘एयरफोर्स डे’ के खास अवसर पर फिल्म के रोमांचक ट्रेलर से पर्दा उठाया था और फिर पहले गाने ‘जान दा’ की रिलीज के बाद फिल्म को लेकर दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है। मगर ऐसा लगता है कि कंगना फैंस के इस एक्साइटमेंट को और अधिक बढ़ाना चाहती हैं। इसी कारण अब उन्होंने तेजस का एंथम सॉन्ग रिलीज किया है। जो थोड़ी देर में ही सोशल मीडिया पर चारों तरफ छा गया।
कंगना बनीं तेजस गिल
इस एंथम सॉन्ग में कंगना रनौत तेजस गिल के रूप में पायलेट की ड्रेस में दखाई दे रही हैं। बता दें इस गाने को रशमीत कौर और शाश्वत सचमदेव ने गाया है। इस सॉन्ग को म्यूजिक शाश्वत सचदेव का है। इस गाने में तेजस गिल बनीं कंगना की इस सफर की झलकियां नजर आ रही हैं। इसमें एक्ट्रेस के अटूट समर्पण और एक एयर फोर्स पायलट में उनके बदलाव को दिखाया गया है।
View this post on Instagram
इस दिन होगी रिलीज
एक्टेस कंगना ने इस एंथम गाने को अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम पर साझा किया है। इस गाने को साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘आपके सामने पेश कर रहे तेजस का एंथम गाना। दिल है रांझणा गाना रिलीज हो गया है।’ कंगना की फिल्म ‘तेजस’ का निर्देशन सर्वेश मेवाड़ा ने किया है। इस फिल्म को 27 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा।
View this post on Instagram
इससे पहले ‘चंद्रमुखी 2’ में आई थीं नजर
एक्ट्रेस कंगना रनौत बड़ी स्क्रीन पर आखिरी बार ‘चंद्रमुखी 2’ फिल्म में दिखाई दी थीं। इस फिल्म में कंगना के साथ साउथ फिल्मों के एक्टर राघव लॉरेंस ने लीड रोल निभाया था। यह फिल्म 28 सितंबर को रिलीज हुई थी और इस फिल्म ने थियेटर में धमाल मचा दिया था और उसके बाद ये ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 27 अक्टूबर को रिलीज होगी।