UP Electricity Supply: आगामी त्योहारों को लेकर उत्तर प्रदेश की जनता को योगी सरकार ने बहुत बड़ा तोहफा दे दिया है। सभी क्षेत्रों को आगामी दशहरा, धनतेरस एवं दीपावली के मौके पर निर्वाचित बिजली आपूर्ति की जाएगी। इस बात की जानकारी देते हुए अध्यक्ष आशीष कुमार गोयल ने कहा,’मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मनसा के अनुरूप दशहरा, धनतेरस और दीपावली पर प्रदेश की निर्वाधित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। इतना ही नहीं लटकते तारों और केबिलों को सुव्यवस्थि करने का निर्देश दिया है।
योगी सरकार ने दिए कड़े निर्देश
आपको बता दें विद्युत आपूर्ति बेहतर रहने के लिए योगी सरकार ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं। उत्तर प्रदेश के पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष आशीष कुमार गोयल ने बताया है कि,’इसके लिए सभी संबंधित अधिकारियों और बिजली वितरण कंपनियों को निर्देश दिए गए हैं। वर्तमान में नवरात्रि के अवसर पर प्रदेश में विद्युत आपूर्ति बेहतर रहे और सभी क्षेत्रों को निश्चित शेड्यूल के अनुरूप विद्युत प्राप्त हो सके इसके लिए कड़े निर्देश दिए गए हैं। अधिकारियों को सूर्यास्त से लेकर सूर्योदय निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए कहा गया है।’
गोयल ने आगे कहा कि,जहां पर मूर्ति विसर्जन हो या फिर कोई जुलूस निकालना हो तो वहां पर अधिकारी पहले ही निरीक्षण करके पूरी व्यवस्था को बेहतर करें इसके भी योगी सरकार ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं। अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में सावधानी बरतते तथा स्थानीय स्तर पर विद्युत आपूर्ति में आने वाले अवरोधों को भी कम से कम समय में ठीक कराएं।’
Read More-PM Kisan Yojana: ध्यान से करवा लें ये तीन काम, वरना अटक जाएगी 15वीं किस्त