PM Kisan Yojana: ध्यान से करवा लें ये तीन काम, वरना अटक जाएगी 15वीं किस्त

ऐसी कई लाभकारी और कल्याणकारी योजनाओं को सरकार द्वारा चलाया जा रहा है, जिनका लाभ लाभार्थियों को मिलता है। जिन योजनाओं में आर्थिक सहायता की जाती है, वो पैसा सीधा लाभार्थियों के बैंक खाते में पहुंचता है।

312

15th Installment of PM Kisan Samman Nidhi Yojana: ऐसी कई लाभकारी और कल्याणकारी योजनाओं को सरकार द्वारा चलाया जा रहा है, जिनका लाभ लाभार्थियों को मिलता है। जिन योजनाओं में आर्थिक सहायता की जाती है, वो पैसा सीधा लाभार्थियों के बैंक खाते में पहुंचता है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना में किसानों को वार्षिक मिलने वाले 6 हजार रुपये सीधे उनके बैंक खाते में पहुंच जाते हैं। इन पैसों को 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में दिया जायेगा, मगर क्या आप जानते हैं कि किसानों को कुछ काम करवाने आवश्यक है और यदि वो ऐसा नहीं करते हैं, तो उनकी किस्त अटक सकती है? आइये जानते हैं ये काम कौन से हैं…

करें ये पहला काम

आपने यदि अब तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है, तो इस काम को जल्दी ही करवा लें। नियमों के अनुसार जो किसान इस काम को नहीं करवाएगा, वो किस्त के लाभ को नहीं पा सकता है। इसलिए प्रयास करें कि इसे कुछ दिनों के अंदर ही करवा लें।

  • प्रधानमंत्री किसान योजना के आधिकारिक पोर्टल pmkisan.gov.in से आप ई-केवाईसी खुद ही कर सकते हैं।
  • चाहें तो आप अपने करीबी सीएससी सेंटर जाकर भी इस काम को करवा सकते हैं।
  • किसान बैंक जाकर भी ई-केवाईसी के काम को भी पूरा करवा सकते हैं।

ये यह दूसरा काम

आप यदि प्रधानमंत्री किसान योजना के लाभार्थी हैं, मगर आपने अब तक यदि भू-सत्यापन नहीं करवाया है तो आप किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं। इसलिए 15वीं किस्त का लाभ मिले, तो जल्द से जल्द आप इस काम को करवा लें।

जल्द करवाएं तीसरा काम

तीसरा काम ये है कि आपको अपने आधार कार्ड को अपने बैंक खाते से लिंक करवाना पड़ेगा। जिन किसानों ने ये काम नहीं किया है या वक्त रहते नहीं करवाते हैं, तो उनकी किस्त अटक जाएगी। इसलिए इस काम को अपने बैंक जाकर अवश्य करवा लें।