Thursday, December 4, 2025

Kangana Ranaut को क्यों दो थप्पड़ मारना चाहती है ये पाकिस्तानी एक्ट्रेस?

बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अक्सर अपने कंट्रोवर्शियल स्टेटमेंट्स के कारण सुर्खियों में बनी रहती हैं। वहीं उनके ऐसे बयानों के कारण बॉलीवुड में तो उनके कई दुश्मन बन ही गए हैं साथ ही देश से बाहर भी उनके स्टेटमेंट्स सुर्ख़ियों में छाई रहने लगी है। अभी कुछ दिन पहले ही एक पाकिस्तानी अभिनेत्री ने कंगना के बयानों को लेकर उनकी आलोचना की। यहां तक की अभिनेत्री ने कंगना को थप्पड़ मारने तक की बात कह दी है। पाकिस्तान की यह अभिनेत्री का नाम नौशीन साह है।

वायरल हो रहे वीडियो में पाकिस्तानी अभिनेत्री नौशीन साह को एक चैट शो के समय कंगना के बारे में बातें करते देखा जा सकता है। शो का एंकर जब नौशीन से पूछता है कि वो कौन सा बॉलीवुड स्टार है, जिससे वह मिलना चाहती हैं तो वो एक्ट्रेस कहती हैं कि वह कंगना रनौत से जरूर मिलना चाहेंगी। इसके बाद एंकर पूछता है कि ऐसा क्यों तो नौशीन कहती हैं कि वह कंगना को दो थप्पड़ लगाना चाहती हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि वह बिना सोचे-समझे उनके देश के बारे में बातें करती हैं।

पाक अभिनेत्री ने कंगना को दी ये नसीहत

वहीं पाक अभिनेत्री ने आगे कहा कि, ‘कभी अवसर मिले तो मैं कंगना से मिलना चाहूंगी और उन्हें जोरदार दो थप्पड़ मारेंगी। जैसे वह मेरे देश के बारे में बात करती है, जिस तरह से पाकिस्तान आर्मी के बारे में फालतू की बातें कहती हैं, उनकी इस जुर्रत को सलाम है। ज्ञान तो उनका जीरो है, मगर मुल्क के बारे में बात करनी है, वो भी किसी और के देश के बारे में। तुम अपने देश पर, अपने अभिनय पर ध्यान दो, वो आपका काम है। आप अपने डायरेक्शन पर ध्यान दो। आप अपनी कंट्रोवर्सीज और अपने एक्स बॉयफ्रेंड्स पर ध्यान रखो’।

कंगना के फैंस ने लगाई क्लास

जब यह वीडियो वायरल हुआ तो कंगना के फैंस ने पाकिस्तानी अभिनेत्री को कंगना से बचकर रहने की सलाह दे दी। वहीं एक फैन ने लिखा, ‘सामने भी मन आता कंगना के’। वहीं दूसरे फैंस ने लिखा, ‘जितनी सिक्योरिटी तुम्हारे प्रधानमंत्री के साथ नहीं चलते होंगे, उससे अधिक उसके साथ चलते है, सोच भी मत लेना।’

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img