Saturday, December 20, 2025

Liquor Scam: संजय सिंह को अभी राहत नहीं, ED हिरासत 13 अक्टूबर तक बढ़ी

आज राउज एवेन्यू कोर्ट में दिल्ली शराब घोटाले के मामले में आरोपी आप सांसद संजय सिंह को पेश किया गया। कोर्ट में ईडी ने संजय सिंह की पांच की रिमांड की मांग की, मगर कोर्ट ने तीन दिन की रिमांड स्वीकृत कार दी। अब आप सांसद संजय सिंह 13 अक्तूबर तक ईडी की रिमांड में रहेंगे। कोर्ट में ईडी ने कहा कि घूस लेने के नहीं, घूस मांगने के सबूत मिले हैं। जिसमें शराब लाइसेंस के लिए घूस मांगी गई।

वहीं इससे पहले ईडी ने संजय सिंह को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया था। जहां से सांसद को कोर्ट ने पांच दिनों की ईडी की रिमांड पर भेज दिया गया था। रिमांड के समय संजय सिंह से पूछताछ हुई तो वहीं दूसरी ओर उनके करीबियों को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुला लिया गया। विवेक त्यागी और सर्वेश मिश्रा को ईडी ने समन जारी कर पूछताछ की है। वहीं कोर्ट के बाहर संजय सिंह के हजारों समर्थक धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।

कोर्ट ने भेजा था पांच दिन की रिमांड पर

इससे पहले गिरफ्तार सांसद संजय सिंह को 10 अक्तूबर तक प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में भेजा गया था। शराब घोटाले के मामले में ईडी ने 10 दिन की कस्टडी मांगी थी। हालांकि कोर्ट ने सुनवाई के समय ईडी के समक्ष कई सवाल उठाए और इसके बाद केवल पांच दिन की रिमांड दी है।

कोर्ट में ईडी ने रखी थी ये दलीलें

इससे पहले बीते गुरुवार को राउज एवन्यू कोर्ट में विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल के समक्ष संजय सिंह को पेश किया गया था। संजय सिंह की ईडी ने 10 दिन की रिमांड मांगते हुए कहा था कि वह मामले में पूरी तरह से लिप्त हैं। वहीं ईडी के वकील ने कहा था कि आप सांसद संजय के घर से कई दस्तावेज मिले हैं। ईडी ने कहा गवाहों और अन्य आरोपियों से आमने-सामने बिठाकर पूछताछ करने के लिए 10 दिन की रिमांड स्वीकार की जाए। वहीं कोर्ट ने ईडी से सवाल किया कि मामला बहुत पुराना है और अगर आपके पास साक्ष्य थे तो गिरफ्तारी में इतनी देरी क्यों हुई।

ईडी से कोर्ट ने सवाल पूछा था क्या आपने फोन कब्जे में ले लिया? जिसके बाद ईडी के वकील ने हां में जवाब दिया कोर्ट ने कहा था कि जब फोन आपके पास है तो फिर इसमें आरोपी के साथ इसका आमना-सामना कराने की क्या आवश्यकता बचती है? आप डेटा वैसे भी निकाल सकते हैं। वहीं अगर सबूत है तो गिरफ्तारी में देरी क्यों। ईडी के वकील ने कहा कि गिरफ्तारी गवाहों के बयानों के आधार पर हुई है।

गवाहों के बयान अभी हुए हैं और वे सरकारी गवाह बने हैं। जहाँ गवाह दिनेश अरोड़ा, संजय सिंह के काफी करीबी हैं। ईडी ने मामले में 239 जगहों पर छापा मारा है। आरोप है कि आप सांसद संजय सिंह के घर पर दो बार में दो करोड़ का लेनदेन हुआ। जिस्मने बताया गया है संजय के कर्मचारी सर्वेश ने पैसे लिए है। आप सांसद संजय के फोन से डेटा भी मिला है।

Hot this week

71 की उम्र में रेखा ने रचाई शादी? खुलासा करते हुए बोली ‘प्यार है तो….’

बॉलीवुड की एवरग्रीन अदाकारा रेखा हाल ही में फिल्म...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img