Thursday, November 20, 2025

उत्तर प्रदेश में दिनदहाड़े 6 लोगो की हुई हत्या, पुरानी रंजिश के कारण उतारा मौत के घाट

UP News: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से एक बहुत ही हैरान कर देने वाली घटना सामने आ रही है। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में सोमवार सुबह 6 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। अचानक छह लोगों की हत्या की खबर से पूरे क्षेत्र में अपरा तहरी मच गई है। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक पुरानी रंजीत से के चलते एक ही परिवार के छह लोगों को सोमवार सुबह 7:00 बजे के करीब मौत के घाट उतार दिया गया है।

छह लोगों की हुई हत्या

यह मामला उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के फतेहपुर गांव का बताया जा रहा है। कुछ समय से फतेहपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर रंजीत चल रही थी। इसके बाद सुबह एक बार फिर से जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इसके बाद एक ही परिवार के छह लोगों को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया है। इस वारदात में पूर्व जिला पंचायत की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई है। एक साथ 6 लोगों की मौत हो जाने से गांव में एक पुकार मची हुई है।

गांव में तैनात हुआ भारी पुलिस बल

जैसे ही अच्छे लोगों की मौत की खबर पुलिस को हुई वैसे ही गांव में भारी संख्या में पुलिस बल इकट्ठा हो गया है। इस घटना के बाद गांव में तनातनी का माहौल बना हुआ है। इसके बाद अधिकारियों ने गांव में पीएससी भेज दी है और पुलिसकर्मी जांच में जुटे हुए हैं।

Read More-संसद के पास खुद को बम से उड़ाया, आत्मघाती हमले का वीडियो आया सामने

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img