पाकिस्तान में हुआ डीजीपी की कार के पास आत्मघाती हमला, पुलिस समेत 52 लोगों की मौत,100 घायल

बलूचिस्तान के मस्तुंग में अल फलाह रोड पर स्थित मदीना मस्जिद के पास एक विस्फोट हुआ है। जब लोग ईद मिलाद अन नबी के मौके पर एक जुलूस में हिस्सा लेने के लिए वहां इकट्ठा हो रहे थे तभी यह हादसा हुआ।

305
Pakistan Bomb

Pakistan Bomb Blast: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक बहुत ही बड़ा धमाका हुआ है जिसमें 52 लोगों की मौत हो गई और 100 लोगों घायल हुए है। पुलिस के हवाले से बताया है कि बलूचिस्तान के मस्तुंग में अल फलाह रोड पर स्थित मदीना मस्जिद के पास एक विस्फोट हुआ है। जब लोग ईद मिलाद अन नबी के मौके पर एक जुलूस में हिस्सा लेने के लिए वहां इकट्ठा हो रहे थे तभी यह हादसा हुआ।

एक पुलिस अफसर ने गंवाई जान

नवाब गौस बख्श रायसानी मेमोरियल अस्पताल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. सईद मीरवानी के हवाले से मौतों की पुष्टि की है। एक अधिकारी ने पोस्ट किया है कि इस धमाके में एक पुलिस अधिकारी ने अपनी जान गंवाई है। यह धमाका डीएसपी गिसखौरी की कार के पास हुआ है। वही बताया गया कि हमलावर डीएसपी की कर के पास बम लगाकर आया और आत्मघाती हमला कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल लोगों को अस्पताल ले जाया जा रहा है।

पाकिस्तान के गृहमंत्री ने जताया शोक

पाकिस्तान के गृहमंत्री सरफराज अहमद बुगतई ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा है कि, “आतंकवादियों की कोई धर्म या आस्था नहीं होती और बचाव अभियान के दौरान सभी संसाधनों का इस्तेमाल किया जा रहा है।” वहीं घायलों का इलाज पूरी तरह से कराया जाएगा कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

Read More- लखनऊ में जमीन धंसने से गिरी मल्टीलेवल पार्किंग की दीवार, मचा हड़कंप