Wednesday, December 3, 2025

नए साल के पहले दिन कर ले ये पांच काम, खुशियों से भरा रहेगा पूरा साल

New Year 2025 Tips: कल से नया साल 2025 शुरू होने वाला है। हर कोई चाहता है कि नए साल की शुरुआत अच्छी हो और पूरा साल उनके जीवन में कोई परेशानियां ना आए। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर नए साल के पहले दिन यह पांच काम कर लिए जाए तो पूरे साल जीवन में खुशियां ही बनी रहेगी और आने वाली सभी मुसीबतें टल जाएगी।

ब्रह्म मुहूर्त में उठे

नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी की सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठे। ब्रह्म मुहूर्त को देवों का काल माना जाता है। 1 जनवरी को सुबह 4 बजे उठकर स्वस्थ जीवन देने के लिए भगवान से ध्यान करें।

हथेलियां को देखें

उठने के बाद नए साल के पहले दिन आप सुबह-सुबह अपने हाथ की हथेलियां देखें कहा जाता है। की हथेलियां में भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी और सरस्वती का वास होता है। हथेलियां देखते हुए इस मंत्र का जाप करना चाहिए।”कराग्रे वसते लक्ष्मी, करमध्ये सरस्वती।करमूले स्थितो ब्रह्मा, प्रभाते करदर्शनम्”

भगवान की करें आराधना

नित्य क्रिया और स्नान करने के बाद विद विधान से भगवान की पूजा करें और आराधना करें। सती मंदिर में घी का दीपक जलाएं प्रभु से प्रार्थना करें कि वह आप पर अपनी कृपा बरसाते रहे और जीवन में आगे बढ़ाने के लिए आपका मार्गदर्शन करें।

योग ध्यान के साथ में संकल्प लें

भगवान की आराधना करने के बाद अपने मन ही मन में संकल्प लें कि आप नए साल में बुरी आदतों का त्याग करेंगे। नशे से दूर रहेंगे। बड़े बुजुर्गों का सम्मान करेंगे और नेकी के मार्ग पर चलेंगे।

जरूरतमंदों की करें मदद

नए साल पर जरूरतमंदों की सेवा करें। गरीब और सहाय लोगों की मदद करने के साथ उन्हें कंबल भोजन या कपड़े दें। अगर किसी को दवा की जरूरत है तो उसे दवा भी दें।

Read More-Astro: करियर पर सबसे ज्यादा फोकस करते हैं इस माह में जन्मे लोग, जाने इनका स्वभाव

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img