CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर एक दावा किया जा रहा था जिसमें कहा जा रहा था कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पीएम मोदी के बाद प्रधानमंत्री बना दिया जाएगा। वहीं अब इस दावे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुलकर बात की है। सीएम योगी ने कहा कि मैं तो योगी हूं राजनीति मेरे लिए फुल टाइम जॉब नहीं है। सीएम योगी का यह बयान चर्चा में आ गया है।
पीएम बनने के सवाल पर सीएम योगी ने दिया जवाब
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर सियासी हलकों में दावा किया जा रहा कि वह कभी ना कभी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। जिस पर सीएम योगी ने खुलकर जवाब दिया है। पीटीआई को दिए इंटरव्यू में सीएम योगी ने कहा,’देखिए, मैं राज्य का मुख्यमंत्री हूं पार्टी ने मुझे उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए यहां रखा है और राजनीति मेरे लिए है पूर्ण कालिक काम नहीं है। फिलहाल हम यहां काम कर रहे हैं लेकिन असल में मैं एक योगी हूं। जब तक हम यहां आए हैं हम काम कर रहे हैं इसकी भी एक समय सीमा होगी।’
‘नमाज पढ़ना है तो हिंदुओं से अनुशासन सीखना चाहिए ‘
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि, ‘सड़के चलने के लिए हैं और जो भी ऐसा कह रहे हैं कि सड़क पर नमाज पढ़ना है तो उन्हें हिंदुओं से अनुशासन सीखना चाहिए। प्रयागराज में 66 करोड़ लोग आए, महास्नान में शामिल हुए और फिर अपने गंतव्य की ओर बढ़ गए। त्योहार और उत्सव या ऐसे कोई भी आयोजन बदतमीजी का माध्यम नहीं बनने चाहिए। अगर सुविधा चाहिए तो उसे अनुशासन का पालन भी करना सीखना होगा।’