‘चांद पर दाग हो सकता है,पीएम मोदी पर नहीं…’, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर क्या बोली कंगना रनौत

19
Kangana Ranaut On PM Modi

Kangana Ranaut On PM Modi: बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेम अभिनेत्री और भारतीय जनता पार्टी कंगना रनौत हमेशा किसी ने किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। कंगना रनौत सबसे ज्यादा अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं। कल बुधवार को कंगना रनौत एक कार्यक्रम में पहुंची थी जहां पर उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की काफी तारीफ की है। उन्होंने कहा कि चांद पर दाग है प्रदेश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दाग नहीं हो सकता।

कंगना रनौत ने पीएम मोदी की तारीफ में काढ़े कसीदे

कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश के सुंदर नगर के जारोल विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंची थी। कंगना रनौत ने कहा कि,”भाजपा और आरएसएस की विचारधारा, सनातन, राष्ट्रवाद, वसुधैव कुटुंबकम का पालन करती है जिसे हम लंबे समय से पालन करते आ रहे हैं 2014 से पहले बहुत सारे घोटाले हुए थे जिसमें 2जी घोटाला,कोयला घोटाला, चारा घोटाला शामिल है । आगे कंगना रनौत ने कहा कि पीएम मोदी पर एक भी दाग नहीं है चांद पर दाग हो सकता है लेकिन पीएम मोदी पर दाग नहीं।”

समोसा जांच को लेकर उठे विवाद पर कसा तंज

कंगना रनौत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की लेकिन हिमाचल प्रदेश की सरकार पर जमकर निशाना भी साधा है। कंगना रनौत ने राज्य में समोसा जांच को लेकर उठे विवाद पर कांग्रेस पर तंज कसा है। कंगना रनौत ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की हालत देखने दुखद है उनकी एजेंसियां समोसे की जांच कर रही हैं। वही कंगना रनौत के इस बयान के बाद विवाद खड़ा हो गया है।

Read More-22 साल के इस बल्लेबाज की फैन बनी प्रीति जिंटा, सेल्फी के साथ शेयर किया स्पेशल पोस्ट