पंजाब में 37 साल बाद आई सबसे भयंकर बाढ़ से लोग बेहाल हैं। हजारों परिवार बेघर हो चुके हैं और फसलें तबाह हो गई हैं। ऐसे में आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर हालात का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार हर परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है और कोई भी जरूरतमंद मदद से वंचित नहीं रहेगा। केजरीवाल ने आश्वासन दिया कि जो लोग अपने घर छोड़ने को तैयार नहीं हैं, उनके घर तक भी राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है।
राहत शिविरों में पुख्ता इंतज़ाम
केजरीवाल ने बताया कि राहत शिविरों में रहने वालों के लिए पर्याप्त खाने-पीने, दवाइयों और रहने की सुविधा का इंतज़ाम किया गया है। हर गांव के लिए एक गज़ेटेड अधिकारी नियुक्त किया गया है ताकि लोगों को किसी भी तरह की मदद के लिए भटकना न पड़े। उन्होंने कहा कि मंत्री, विधायक और सरकारी अफसर दिन-रात राहत कार्यों में लगे हुए हैं और सरकार की पूरी कोशिश है कि लोगों को जल्द से जल्द सामान्य जिंदगी दी जा सके।
आज पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। वहाँ लोगों के दुख-दर्द को करीब से महसूस किया, पीड़ित परिवारों से मुलाक़ात की और राहत सामग्री भी वितरित की।
इस कठिन समय में पंजाब सरकार हर परिवार के साथ मज़बूती से खड़ी है। हर ज़रूरतमंद तक मदद पहुँचाई जा रही है। पंजाब के लोग अकेले… pic.twitter.com/dPAwDnELCA
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 4, 2025
पंजाबियों की एकजुटता बनी सबसे बड़ी ताकत
मुख्यमंत्री ने कहा कि संकट भले ही बड़ा है, लेकिन पंजाबियों का जज़्बा और एक-दूसरे की मदद करने की भावना उससे भी बड़ी है। यही भावना राज्य को इस आपदा से बाहर निकालने में सबसे बड़ी ताकत बनेगी। उन्होंने भरोसा जताया कि पंजाब जल्द ही इस कठिन दौर से उबर जाएगा और लोग फिर से अपनी जिंदगी पटरी पर ला पाएंगे।
Read more-घर छोड़ते वक्त भावुक हुईं योगिता, अर्चना पूरन सिंह के बेटे संग नए बंगले में करेंगी लिव-इन की शुरुआत