चंद्रशेखर आजाद के बयान पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने दी तीखी प्रतिक्रिया,कहा-‘खुद को निष्पापी समझते हो तो…’

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि अगर वह खुद को निष्पापित समझते हैं तो वह हमें भी दर्शन दें उनके बारे में शोध होना चाहिए।

286
Swami Avimukteshwaranand Saraswati

Swami Avimukteshwaranand Saraswati: नगीना सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हो रहा है महाकुंभ को लेकर विवादित बयान दे दिया था जिससे देश के तमाम हिंदू संगठन भड़क उठे हैं। अब इसी बीच ज्योर्तिमठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि अगर वह खुद को निष्पापित समझते हैं तो वह हमें भी दर्शन दें उनके बारे में शोध होना चाहिए।

चंद्रशेखर पर भड़के अविमुक्तेश्वरानंद

चंद्रशेखर पर भड़के अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने बड़ा बयान दे डाला है। अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा,”कुंभ में जो आया वो पापी और जो नहीं आया वो पुण्यआत्मा। निश्चित रूप से हम यहां आए हैं कि अगर जाने अनजाने में कोई पाप हुआ है तो नष्ट हो जाएं अगर वो यहां आकर खत्म हो जाएं। अगर वे खुद को निष्पापी समझते हैं तो वे हमें भी दर्शन दें। उनके बारे में तो शोध किया जाना चाहिए। उनके बारे में चर्चा की जानी चाहिए।”

चंद्रशेखर ने महाकुंभ की तैयारी पर उठाए थे सवाल

चंद्रशेखर आजाद ने महाकुंभ की तैयारी पर सवाल उठाते हुए कहा था कि, ‘कुंभ मेले में वही लोग जाएंगे जिन्होंने पाप किए हैं। उन्हीं लोगों को जाना चाहिए। लेकिन क्या कोई यह बताता है कि कोई कब पाप करता है?’ योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में जंगल राज की स्थिति बन चुकी और मुख्यमंत्री का तानाशाही रवैया बढ़ता जा रहा है।’

Read More-खराब फार्म के बीच प्रेमानंद जी महाराज की शरण में पहुंचे विराट कोहली, पत्नी अनुष्का शर्मा ने कही ये बात