रायबरेली में राहुल गांधी के दौरे पर बवाल! मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने हाईवे पर लगाया जाम

रायबरेली दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी का भाजपा मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने हाईवे पर विरोध कर काफिला रोका, लगी 'वापस जाओ' की आवाजें, प्रशासन में हड़कंप।

384
Rahul Gandhi

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बुधवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचे, लेकिन यहां पहुंचते ही उनका सामना तीव्र विरोध से हुआ। जैसे ही राहुल गांधी का काफिला लखनऊ-प्रयागराज हाईवे से गुजरा, योगी सरकार के मंत्री और स्थानीय भाजपा नेता दिनेश प्रताप सिंह अपने समर्थकों के साथ सड़क पर बैठ गए और धरना देने लगे। मंत्री के इस अप्रत्याशित कदम ने पूरे प्रशासन को हिला कर रख दिया। समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की और ‘राहुल गांधी वापस जाओ’ जैसे नारे लगाए। करीब 20 मिनट तक काफिला हाईवे पर रुका रहा, जिससे ट्रैफिक भी प्रभावित हुआ।

दिनेश प्रताप सिंह का आरोप— “वादाखिलाफी के खिलाफ जनआक्रोश”

बताया जा रहा है कि दिनेश प्रताप सिंह लंबे समय से रायबरेली में कांग्रेस के प्रभाव को चुनौती दे रहे हैं और उन्होंने यह विरोध प्रदर्शन राहुल गांधी के “कथित वादाखिलाफी” और “जनहित की अनदेखी” के खिलाफ किया। धरने के दौरान भाजपा समर्थक पोस्टर-बैनर लेकर सड़कों पर दिखे, जिन पर राहुल गांधी पर वादों को न निभाने का आरोप लगाया गया था। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने हालात को काबू में करने की कोशिश की, लेकिन जनसैलाब और नारेबाजी के कारण प्रशासन को भारी मशक्कत करनी पड़ी। स्थिति बिगड़ने से पहले ही वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मंत्री और समर्थकों को समझा-बुझाकर रास्ता खुलवाया।

कांग्रेस ने बताया “राजनीतिक नाटक”, भाजपा-कांग्रेस में जुबानी जंग तेज

राहुल गांधी का यह दौरा विकास योजनाओं की समीक्षा और जनता से संवाद के मकसद से तय किया गया था, लेकिन पहले ही दिन हुए इस विरोध ने उनके दौरे की दिशा ही बदल दी है। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि आगामी चुनावों को देखते हुए रायबरेली की जमीन पर भाजपा-कांग्रेस की सीधी टक्कर अब और भी तीखी हो सकती है। राहुल गांधी ने अभी इस मुद्दे पर कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया है, लेकिन कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यह विरोध “राजनीतिक ड्रामा” है, जिसका उद्देश्य जनता को गुमराह करना है।

RAED MORE-किस्मत या करिश्मा? देहरादून में बाल-बाल बचा शख्स, ट्रक के पहिए के नीचे आते-आते टली बड़ी दुर्घटना!