Thursday, November 13, 2025

‘अभी तो सिर्फ ट्रेलर दिखाया, पूरी पिक्चर भी दिखाएंगे’, इशारों ही इशारों में राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को फिर दी चेतावनी

Rajnath Singh: पहलगाम आतंकी हमले के बाद चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान को करी शिकस्त मिली है। पड़ोसी देश के लिए ऑपरेशन सिंदूर विनाशकारी साबित हुआ। पाकिस्तान की कायराना हरकतों का भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया। वहीं इसी बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इशारों ही इशारों में पाकिस्तान को फिर से चेतावनी दे डाली है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारतीय सेना के 23 मिनट पाकिस्तानी सरजमीं पर पल रहे हैं अजगर को कुचलना के लिए काफी हैं।

राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को दिया करारा जवाब

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि,’भुज पाकिस्तान के खिलाफ जीत का साक्षी बना है। ऑपरेशन सिंदूर का नाम पीएम मोदी ने दिया दुनिया ने देखा कि आपने बाद की कार्रवाई में उनके कई एयरवेस भी तबाह कर दिए। भारत के फाइटर प्लेन बिना सरहद पार किए उनके किसी भी हिस्से को निशाना बनाने में सक्षम हैं। अब भारत में बने भारतीय हथियार भी अचूक हैं। ये दुनिया ने देख लिया है आतंकवाद के खिलाफ चलाए गए इस अभियान का नेतृत्व एयरफोर्स ने किया। जितनी देर में लोग नाश्ता पानी निपटाते हैं उतनी ही देर में सैनिकों ने दुश्मनों को निपटा दिया।

अभी तो ट्रेलर दिखाए पिक्चर पूरी बाकी है-राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि,’अभी तो सिर्फ ट्रेलर दिखाया है पिक्चर पूरी दिखानी बाकी है। भारत ने पाकिस्तान को अभी प्रोबेशन पर रखा है। अगर गतिविधियां ठीक नहीं रही तो भारत आगे और कठोर कदम उठाएगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की मैं बात ही क्या करूं आपसे। वह देश तो मांगते मांगते अपनी जहालत से एक ऐसी हालत में आ गया है कि उसके बारे में यह भी कहा जा सकता है कि पाकिस्तान जहां खड़ा होता है,वहीं से मांगने वाले की लाइन शुरू होती है।’

Read More-‘सुन ले बेटा पाकिस्तान, बाप है तेरा हिंदुस्तान…’, सीएम देवेंद्र फडणवीस का बड़ा बयान

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img