Sunday, December 21, 2025

‘शहादत के बाद भेदभाव क्यों?’ ट्रेनिंग के दौरान अग्निवीरों की हुई मौत पर राहुल गांधी ने PM Modi पर खड़े किए सवाल

Nasik Military Camp Explosion: नासिक आर्टिलरी सेंटर में दो अग्नि वीरों की ट्रेनिंग के दौरान मौत की घटना पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस घटना पर एक अधिकारी ने बताया कि अग्नि वीरों की एक टीम तोप से गोले छोड़ रही थी तभी एक गोला फट गया, जिसमें दो अग्निवीर घायल हो गए इसके बाद उन्हें देवलाली के सैन्य अस्पताल ले जाया गया जहां पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। वही इस घटना पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बड़ा बयान दिया है।

राहुल गांधी ने पीएम मोदी से किया सवाल

राहुल गांधी ने अग्नि वीरों की मौत पर सवाल करते हुए कहा कि,”नासिक में ट्रेनिंग के दौरान दो अग्नि वीर गोहिल विश्वराज सिंह और सैफत शित का निधन एक दर्दनाक घटना है उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। यह एक बार फिर अग्निवीर योजना पर गंभीर सवाल उठाती है जिनका जवाब देने में बीजेपी सरकार असफल रही है। क्या गोहिल और सैफत के परिवारों को समय पर मुआवजा मिलेगा जो किसी अन्य जवान की शहादत के बराबर हो? अग्नि वीरों के परिवारों को पेंशन और अन्य सरकारी सुविधाओं का लाभ क्यों नहीं मिलेगा? जब दोनों ही सैनिकों की जिम्मेदारियां और बलिदान समान है तो उनके शहादत के बाद यह भेदभाव क्यों?”

क्यों एक सैनिक की जिंदगी दूसरे सैनिक से अधिक मूल्यवान है?

राहुल गांधी ने केंद्र सरकार से सवाल करते हुए कहा कि,”प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री को जवाब देना चाहिए कि क्यों एक सैनिक की जिंदगी दूसरे सैनिक से अधिक मूल्यवान है?” आई मिलकर इस अन्याय के खिलाफ खड़े हो। बीजेपी सरकार की अग्नि वीर योजना को हटाने के लिए देश के युवाओं और सेना के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए हमारे जय जवान आंदोलन से आज ही जुड़े।”

Read More-बाबा सिद्दीकी की हत्या की खबर सुनते ही सलमान खान ने बीच में छोड़ी शूटिंग, पहुंचे अस्पताल

Hot this week

71 की उम्र में रेखा ने रचाई शादी? खुलासा करते हुए बोली ‘प्यार है तो….’

बॉलीवुड की एवरग्रीन अदाकारा रेखा हाल ही में फिल्म...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img